घर बैठे पैसे कैसे कमाए? 15 आसान तरीको से कमाई करे (2025 में)
घर बैठे पैसे कमाने का सपना है? जी हां, INDbook.net का मकसद आपके इस सपने को हकीकत में बदलना है। चाहे आपको फ्रीलांसिंग, ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग या सोशल मीडिया से कमाई करना हो।

घर बैठे पैसे कमाने का अर्थ ज्यादातर लोग ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने से लगाते हैं। हालांकि ऐसा नहीं है, घर बैठे पैसे कमाने का मतलब, सिर्फ घर बैठे या घर से काम करना है। अब वो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन; इससे फर्क नहीं पड़ता है।
इसलिए यहां हमने ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए तो बताया ही है। साथ ही ऑफलाइन तरीका भी बताया है। ताकि आप घर बैठे पैसे कमा सके। चाहे आपको इंटरनेट की समझ हो या नहीं!
क्या घर बैठे पैसे कमा सकते हैं? सच में ऐसा कोई काम है?
ये सभी तरीके ऑनलाइन आधारित है। इसके लिए आपको इंटरनेट की समझ होनी चाहिए। लेकिन इसके अलावा भी हमने कुछ काम बताया है। जिसके लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है।
घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
यहां हमने घर बैठे पैसे कमाने के कई तरीके बताए हैं। आपको बस कोई एक तरीका अपनाना है और उसपर काम शुरू करना है। आपको देखना होगा कि आप किस काम के लिए अच्छे हैं।
उदाहरण के लिए अगर आपके पास कोई स्किल है!
तो आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं, यदि आपको लिखना पसंद है तो आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं और यदि आपको कंटेंट बना सकते हैं। तो आपको कंटेंट क्रिएटर बनना चाहिए।
एक कंटेंट क्रिएटर सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म पर काम करता है। जैसे; YouTube, Facebook, Instagram इत्यादि। अगर आप कंटेंट बना सकते हैं। तो घर बैठे पैसे कमाने के लिए इससे बेहतर और कुछ नहीं होगा।
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? ऑनलाइन तरीका
जिन्हें इंटरनेट की समझ है। जो ऑनलाइन काम कर सकता है। उनके लिए यह तरीका है। इसमें आपको घर बैठे ऑनलाइन काम करना होता है। घर बैठे ऑनलाइन काम करने के लिए आपके पास कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफोन इंटरनेट कनेक्शन के साथ होना चाहिए।
तभी आप ऑनलाइन काम कर सकते हैं।
यहां घर बैठे पैसे कमाने के 10 ऑनलाइन तरीके बताए हैं। आप अपनी योग्यता और स्किल के अनुसार कोई भी काम कर सकते हैं। चलिए जानते हैं प्रत्येक तरीके में किस तरह के काम करना होता है।
1. घर बैठे फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए?
फ्रीलांसिंग में आप अपनी स्किल की सहायता से घर बैठे काम कर सकते हैं। अपनी मर्जी से और अपने अनुसार!
दरअसल कुछ ऐसे काम होते हैं, जिन्हें कंपनियां या संगठन नियमित रूप से नहीं कराते, बल्कि ज़रूरत पड़ने पर ही कराते हैं। जैसे— वेबसाइट बनवाना, डिजाइन, राइटिंग और डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि।
ऐसे अस्थायी और ऑनलाइन संभव कामों के लिए वे फ्रीलांसरों को खोजते हैं, बजाय किसी को स्थायी जॉब देने के।
एक फ्रीलांसर को चाहिए कि वह ऐसे कामों में से किसी एक स्किल में माहिर हो, जिन्हें ऑनलाइन किया जा सकता है, ताकि वह ज़रूरत पड़ने पर मिलने वाले प्रोजेक्ट्स हासिल कर सके।
फ्रीलांसर और क्लाइंट के बीच सेतु का काम करती हैं। ये वेबसाइट्स।
आपको इन वेबसाइट पर एक फ्रीलांसर के रूप में अकाउंट बना और सेटअप कर लेना चाहिए। ताकि आपको अपने स्किल के अनुसार प्रोजेक्ट्स मिल सके।
हालांकि आजकल सोशल मीडिया भी क्लाइंट्स तक पहुँचने का एक प्रभावी जरिया बन गया है। इसलिए आपको चाहिए कि अपने स्किल से जुड़े शॉर्ट्स, ग्राफिक्स या नमूने सोशल मीडिया पर नियमित रूप से शेयर करते रहें।
इससे न केवल संभावित क्लाइंट्स आपसे जुड़ने लगेंगे। बल्कि सोशल मीडिया से कमाई भी होगी।
पढ़िए: Social Media से पैसे कैसे कमाए?
विस्तृत जानकारी: फ्रीलांसिंग से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
2. एफिलिएट मार्केटिंग से घर बैठे पैसे कमाए?
एफिलिएट मार्केटिंग घर बैठे पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है। इसमें आपको ऑनलाइन उपलब्ध प्रोडक्ट जैसे – अमेजन या फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट्स को सोशल मीडिया के जरिए प्रमोट करना होता है।
यहां प्रमोट करने का मतलब प्रोडक्ट खरीदने के लिए लोगों को प्रेरित करना है। क्योंकि जब आपके द्वारा प्रमोट किए लिंक के द्वारा प्रोडक्ट की खरीदारी होती है। तो आपको कमीशन दिया जाता है।
यही एफिलिएट मार्केटिंग है और ऐसा करने से कीमत में कोई बदलाव नहीं होता है।
आपने YouTube पर Smartphone, Laptop की Unboxing या Review की वीडियो जरूर देखें होंगे। दरअसल ये लोग भी यह करते हैं। वीडियो में प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं और डिस्क्रिप्शन में प्रोडक्ट का लिंक होता है। जिससे खरीदने के लिए बोलते हैं।
इसी तरह Telegram और WhatsApp Channel पर भी डेली प्रोडक्ट डील्स डालते हैं और लोगों को लुभाने की कोशिश करते हैं। कुछ इस तरह –
💥 Limited Time Offer!
INDbook.net
🔥 Amazon पर ₹1299 वाला Smart Watch अभी सिर्फ ₹499 में!
⏰ ऑफर कभी भी खत्म हो सकता है!
और जब खरीदारी होती है। तो कमीशन एफिलिएट प्रोग्राम में मिल जाता है। जिसे आप बैंक खाते में भेज सकते हैं।
विस्तृत जानकारी: एफिलिएट मार्केटिंग से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
3. घर बैठे फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
आजकल फेसबुक क्रिएटर की भी कमाई शुरू हो गया। लोग फेसबुक पोस्ट के जरिए ही बता रहे हैं कि उन्हें Monetization Tool मिल गया है और अब वह भी कमाई कर सकते हैं।

हालांकि फेसबुक ने कमाई के स्रोत बहुत पहले ही शुरू कर दिया था। अभी पैसे कमाने के सभी विकल्प आमंत्रण पर मिलते हैं। यानी आप पैसे कमाने के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
फेसबुक खुद आपको सूचित करता है कि अब आप फेसबुक पोस्ट, इमेजेस, रिल्स और विडियोज से पैसे कमा सकते हैं। तब तक आपको बस क्वालिटी पोस्ट बनाना है। ताकि Engagement बढ़ें।
विस्तृत जानकारी: Facebook से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
4. घर बैठे इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
इंस्टाग्राम फोटो और शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। ये शॉर्ट वीडियो रिल्स नाम से फेमस है। आज सभी लोग रील्स बना रहे हैं और देख भी रहे हैं। आपने भी देखा होगा और शायद बनाया ही होगा। एक ही सही!
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको रिल्स ही बनाना होता है। आप फोटोज भी शेयर कर सकते हो। लेकिन रिल्स अधिक कारगर साबित होगा। रिल्स की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। तभी आपके वीडियो अधिक लोगों तक पहुंचेगा और आपको फॉलो किया जाएगा।
इंस्टाग्राम पर अधिक फॉलोवर्स अधिक पैसे कमाते हैं। यहां आप स्पॉन्सरशिप, ब्रांड प्रमोशन से अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा भी कमाई के कई विकल्प हैं। जैसे कि Instagram Bonuses, Badges, Gifts इत्यादि।
विस्तृत जानकारी: Instagram से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
5. घर बैठे यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
आज के दौर में यूट्यूब एक भरोसेमंद करियर विकल्प के रूप में उभरा है। आजकल हर यूथ YouTuber बनना चाहता है। आज के समय में YouTubers सेलिब्रिटी के सामान हो गए हैं। लोग उनसे मिलने चाहते हैं, साथ में सेल्फी लेना चाहते हैं।
यह बेहतर करियर विकल्प के साथ साथ घर बैठे पैसे कमाने का लोकप्रिय तरीका है। आप कई विषयों पर विडियोज बनाकर यूट्यूब से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। हां, कुछ ऐसे तरीके हैं। जिसके लिए आपको घर की आराम को छोड़ना पड़ सकता है।
लेकिन इसके बजाय, उन विषयों पर वीडियो बना सकते हैं। जिसे एक छत के नीचे किया जा सकता हैं।
विस्तृत जानकारी: YouTube से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
6. ब्लॉगिंग से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
क्या आप जानते हैं कि मैं क्या करता हूं? मैं एक ब्लॉगर हूं और ब्लॉगिंग करता हूं। ब्लॉगिंग क्या होता है? एक वेबसाइट बनाकर नियमित आर्टिकल पब्लिश ब्लॉगिंग कहलाता है।
इसमें हमे आर्टिकल लिखना होता है। आप किसी भी विषय पर आर्टिकल लिख सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी। मैं खुद अपने घर से काम करता हूं।
अगर आपको लिखना पसंद है, तो यह आपके लिए है। इसमें कमाई भी ठीक ठाक हो जाती है। आज एक Average Blogger महीने के 20 हजार आराम से कमा लेते है।
विस्तृत जानकारी: Blogging से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
7. घर बैठे डेटा एंट्री काम कैसे करे?
घर बैठे पैसे कमाने वाले काम में डेटा एंट्री फेमस है। लेकिन पहले के मुकाबले कम हुआ है। इसमें हमें घर बैठे कंप्यूटर से डेटा इंटर करना होता है।
उदाहरण के लिए – ऑनलाइन फॉर्म भरना, पेपर से कंप्यूटर या डेटाबेस में भरना, डेटा को शीट में भरना, इमेज से Text Type करना और ऑडियो को सुनकर टाइप करना – इसे Transcription बोलते हैं।
इसके लिए आपके पास कंप्यूटर की बेसिक जानकारी, टाइपिंग स्पीड अच्छी, टाइपिंग भाषा का ज्ञान, एक्सेल और सटीकता होना जरूरी है।
घर बैठे डेटा एंट्री काम आपको ऑनलाइन निम्न वेबसाइट पर ढूंढना चाहिए।
- Freelancer.com
- UpWork.com
- Fiverr
- ClickWorker
- Truelancer
यदि क्लाइंट विदेशी हो, तो कमाई अधिक होती है। लेकिन इस तरह के काम के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड भी होते हैं। तो ध्यान रखें: कोई पैसे मांगे, तो उससे दूर रहें।
8. घर बैठे पैसे कमाने वाले ऐप से पैसे कमाए?
अगर आपके पास कोई खास स्किल नहीं है या इन तरीकों से पैसे कमाने में असमर्थ हैं। तो घर बैठे पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है पैसे कमाने वाला ऐप। आज बहुत सारे ऐप आ चुके हैं। जो घर बैठे पैसे कमाने का मौका देती है।
इन ऐप्स में करना क्या होता है?
कुछ टास्क, जिसे माइक्रोटास्क भी कहते हैं। आपको करना होता है, दरअसल ये काम कुछ सेकंड्स या मिनिट्स होते हैं। जैसे Image Tagging, Captcha Filling, Survey Filling, Article Reading, Live Quiz और App Download कर के पैसे कमा सकते हो।
इस तरह के कुछ ऐप ये रहे!
- WinZo
- Taskbucks
- mRewards
- Loco
- Cashkaro
9. घर बैठे ऑनलाइन समान बेचकर पैसे कमाए?
आपने अब तक ऑनलाइन सामान खरीदा होगा। फ्लिपकार्ट और अमेजन से कुछ न कुछ तो ऑर्डर किया ही होगा। यहां हमारे जैसे लोग ही सामान बेचते हैं और पैसे कमाते हैं। फ्लिपकार्ट बस उन प्रोडक्ट का कुछ कमीशन लेता है।
अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है, तो आप यहां बेच सकते हैं। अगर आप सोच रहे हो कि अगर होता तो अभी बेच नहीं रहा होता है। तो दोस्तों, अभी शुरू करने का समय आ गया है।
अभी से शुरुआत कर सकते हैं। इसमें आपका बस प्रोडक्ट होता है। बाकी सारा काम ये फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म कर देती है। पिकअप और डिलीवरी भी यही करती है। ये काम भी पूरी तरह घर बैठे कर सकते हैं। घर से पैसे कमाने या खुद का व्यापार शुरू करने का बेहतरीन तरीका है।
10. घर बैठे जॉब भी कर सकते हैं?
जी हां दोस्तो, लॉकडाउन के बाद Work From Home Jobs काफी लोकप्रिय हुआ है। अब लोग समझने लगे हैं कि आखिर कोई काम घर से किया जा सकता है। तो घर से ही क्यों नहीं? ऑफिस क्यों डेली जाना है।
अगर आप देखें तो लगभग सारी नौकरी खोजने वाली वेबसाइट भी Work From Home Jobs को प्रमोट कर रही है। अगर आपको ऐसे Jobs चाहिए।
जिसे घर बैठे किया जा सके तो आप निम्न नौकरी खोजने वाली वेबसाइट पर देखें और अपनी काबिलियत के अनुसार अप्लाई करें।
- Naukri.com
- Indeed
- Internshala
- Upwork
- Turing.com
इसके अलावा
ऑफलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए? ऑफलाइन तरीका
आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो? अगर आपको इससे कोई मतलब नहीं है कि वह ऑनलाइन ही हो या कंप्यूटर से हो। तो आप इन तरीकों को भी आजमा सकते हैं। ये कोई नया तरीका नहीं है।
लेकिन इसकी जरूरत सभी जगह है। तो देखिए जहां आप रहते हैं, आपके घर के पास क्या जरूरत है।
- Parlour
- Tailor
- Packing
- Kirana Store
- Resturant or Cafe
- Cyber Cafe
- Tution
घर बैठे पैसे कमाने का तरीका – हमारे लिए क्या सही है?
सभी तरीके हमारे लिए सही नहीं हो सकता और घर बैठे पैसे कमाने के लिए एक सही तरीका – जिसे आप अच्छे से कर सकते हैं या जो आपके लिए ही हो!
1. महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
लेडीज के लिए घर बैठे कौन से काम हैं? दरअसल घर बैठे पैसे कमाने का सबसे अधिक फायदा इन्हें ही हुआ है। क्योंकि भारत में ज्यादातर महिलाएं गृहणी हैं। जो घर के कामों में उलझी रहती हैं।
लेकिन अगर कोई ऐसा काम हो। जिसे घर बैठे खाली समय में किया जा सके। तो ऐसे में ये महिलाएं भी कुछ पैसे कमा सकती हैं। यहां बताए सभी तरीके घर बैठे पैसे कमाने के लिए ही है। लेकिन अगर आप एक महिला हैं, तो आपके लिए निम्नलिखित काम बेहतर होगा।
- Parlour
- Packing
- Tution
- Freelancing
- Blogging
2. विकलांग घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
एक महिला के लिए घर बैठे काम जितना सुलभ है, उतना ही एक विकलांग के लिए भी है। ये काम करने के लिए उन्हें कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि वो घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। विकलांग के लिए निम्नलिखित कार्य बेहतर साबित हो सकते हैं।
- Blogging
- YouTube
- Tution
- Affiliate Marketing
3. अनपढ़ घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
एक अनपढ़ व्यक्ति के लिए घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना मुश्किल हो सकता है। हालांकि अगर को मार्गदर्शन कर दे, तो ये भी YouTube और Instagram पर काम कर सकते हैं। लेकिन घर बैठे ऑफलाइन पैसे कमाना इनके लिए संभव है। जैसे;
- Tailor
- Packing
- Kirana Store
इसके लिए आपको शिक्षित होना जरूरी नहीं है। हालांकि आपको पैसे जोड़ने घटाना आना चाहिए।
4. स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
स्टूडेंट के लिए भी यह तरीका काफी अच्छा है। ये लोग अपने खर्चे निकालने के लिए पार्ट टाइम निम्नलिखित कार्य घर बैठे कर सकते हैं।
- Freelancing
- Blogging
- YouTube
- Affiliate Marketing
- Work From Home Jobs
5. गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
गांव में पैसों की काफी दिक्कत होती है। क्योंकि वहां कमाई के अधिक स्रोत नहीं होते हैं। लेकिन अगर आपके गांव में इंटरनेट कनेक्शन है। तो आप गांव में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप ऊपर बताए कोई भी कार्य कर सकते हैं। हालांकि ये कुछ तरीके जो आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है।
- YouTube
- Blogging
- Freelancing
- Data Entry
- Work From Home Jobs
घर बैठे पैसे कैसे कमाए संबंधित सवाल जवाब (FAQ)
घर बैठे क्या काम करें जिससे पैसे आए?
घर बैठे काम कर के पैसे कमाने के लिए हमने यहां 15+ तरीके बता दिया है। आप उनमें से कोई भी काम कर के पैसे कमा सकते हैं।
ऐसी कौन सी कंपनी है जो घर बैठे काम देती है?
ऐसी कई कंपनी है जो घर बैठे पैसे कमाने का मौका देती है। जैसे
Freelancing Jobs: Upwork, Fiverr, Freelancer.
Online Tutorial: Vedantu, Chegg Tutors, Tutor.com. इत्यादि।
हाउसवाइफ को घर बैठे कौन सा बिजनेस शुरू करना चाहिए?
हाउसवाइफ घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो निम्नलिखित ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
Blogging
Affiliate Marketing
Reselling
गांव में घर बैठे पैसे कमाने के क्या तरीके हैं?
अगर आपके गांव में इंटरनेट कनेक्शन है तो आप यहां बताए 15+ तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। अगर हम बिना इंटरनेट कनेक्शन वाले गांव की बात करें, तो आप कृषि-आधारित व्यवसाय जैसे डेयरी, मुर्गी पालन, मछली पालन और सब्जी की खेती इत्यादि कर सकते हैं।
महिला वर्क फ्रॉम होम योजना क्या है?
महिला वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत राजस्थान महिलाओं को घर बैठे काम करने का मौका मिल रहा है। यह उन महिलाओं के लिए है। जो घर बैठे काम करना चाहती हैं। लेकिन यह सिर्फ राजस्थान के महिलाओं के लिए है।
पढ़िए:
Conclusion – Work From Home in Hindi
उम्मीद करता हूं कि यह लेख और इसमें बताए घर बैठे पैसे कमाने के तरीके आपको पसंद आया होगा। हमने पूरी कोशिश की है कि आपको सही जानकारी मिले और आप आज से ही घर बैठे काम करना शुरू कर सके।
अगर अभी भी घर बैठे पैसे कमाने में आपको कोई परेशानी आ रही है। तो आप कमेंट के जरिए बता सकते हैं। हम आपकी पूरी मदद करेंगे।
अपने घर के आराम में रहते हुए कमाई करने के इस सफर में हम आपके साथ हैं! कोई सवाल हो, तो जरूर पूछें!
Subscribe to our email newsletter to get the latest posts delivered right to your email.
Comments