इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? – रिपोर्ट्स के मुताबिक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर प्रत्येक 1 मिलियन फॉलोअर पर 2 लाख की कमाई करता है। खबर यह भी उड़ी थी की विराट कोहली प्रत्येक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए करीब 11 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। विराट कोहली के 270 मिलियन फॉलोअर्स है। हालांकि विराट ने खुद बताया की यह सच नहीं है।

खैर बात कुछ भी हो, इंस्टाग्राम से मोटी कमाई होती है। इसे कोई झुठला नहीं सकता है। जिसके जितने ज्यादा फॉलोअर्स, वो उतने ज्यादा कमाई करता है।

से पैसे कैसे कमाए

क्या मिलियन में फॉलोअर बढ़ाना मुश्किल है? कोई नहीं, 10 हजार फॉलोअर्स होने पर, इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? ये भी बताया है।

साथ ही अपनी फॉलोअर्स मिलियन में कैसे बढ़ाएं? ये भी!

तो अगर आप भी घर बैठे इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं। तो लेख को जरूर पढ़िए। यहां आपको इंस्टाग्राम कमाई के नजरिए से जानने को मिलेगा, तो चलिए जानते हैं कि 2024 में इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

Instagram क्या है? इससे होता क्या है?

Instagram एक फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यहां आप फोटो और वीडियो कंटेंट को अपने फॉलोअर्स या दोस्तो के साथ शेयर कर सकते हैं और अपडेटेड रहते हैं।

Instagram को Kevin Systrom और Mike Krieger ने मिलकर अक्टूबर 2010 में बनाया था। इनका उद्देश्य बस इतना था की यूजर्स अपने सुनहरे पलों को फोटो के रूप में साझा कर सके।

इसके दो सालों के बाद ही इतना लोकप्रिय हुआ की फेसबुक ने इसे 1 बिलियन डॉलर में खरीद लिया। आज Instagram दुनिया का सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक है। आज इसका उपयोग फोटो और वीडियो शेयरिंग के अलावा शॉपिंग, ब्रांड प्रमोशन और कई अन्य कार्यों के लिया किया जा रहा है।

सबसे महत्वपूर्ण लोग, इससे पैसे भी कमा रहे हैं। जिस तरह इसका इस्तेमाल ब्रांड प्रमोशन के लिए हो रहा है। कोई भी इससे पैसे कमा सकता है। चलिए आज आप भी जान लीजिए की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

Instagram भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और हमने हर लेख में यह बताया है की सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए आपको कंटेंट बनाना होगा। कंटेंट बनाने वाले को Content Creator कहते हैं।

एक Instagram Content Creator महीने के लाखो रुपया कमाता है। यहां आप 10 हजार से 40 हजार तक आसानी से कमा सकते हैं। इससे ज्यादा कमाने के लिए अधिक मेहनत करना होगा और अधिक फॉलोअर्स बढ़ाना होगा।

Instagram Creator के रूप में आप Instagram पर Reels बना सकते हैं, फोटो और स्टोरीज शेयर कर सकते हैं और लाइव भी आ सकते हैं। इस तरह के कंटेंट बना के Followers, Reach और Engagement बढ़ाना होता है।।

इसके लिए सबसे पहले आपको Instagram Creator Account बनाना होगा। अगर आपके पास पहले से Instagram Account है। तो उसे भी Instagram Creator Account में बदल सकते हैं।

Instagram Creator कैसे बनें?

पहले: अपने Instagram Account के सेटिंग्स में जाएं।
फिर: Account Type and Tools में जाएं।

यहां सबसे ऊपर Switch to Professional Account पर क्लिक करना है और Professional Account के लिए Switch कर लेना है।

अब: आपको दो विकल्प मिलेंगे, एक बिजनेस और दूसरा क्रिएटर

आपको Creator Account बनाना है। क्रिएटर अकाउंट बनाने के लिए अब आपको 6 स्टेप्स पूरा करना होगा। जैसे; प्रोफाइल पूरा करना, खुद के बारे में लिखना (Instagram Bio), अपने दोस्तो को इन्वाइट करना इत्यादि। ताकि आपके फॉलोअर्स बढ़ें।

चुकी अब आपका Creator Account बन गया है। अब आपको खुद Creator बनना होगा।

मैं Instagram Creator कैसे बनूं?

Instagram Creator बनने के लिए आपको Instagram पर लगातार कुछ क्लिप्स, रील, इमेज, स्टोरीज इत्यादि बनाना होगा। इससे होगा यह की आपके Followers, Reach और Engagement बढ़ना शुरू होगा।

साथ ही आपको अपने फॉलोअर्स के साथ कनेक्शन बनाना होगा। ताकि वो हमेशा फॉलोअर्स बने रहें। इसके लिए आप उन्हें रिप्लाई दे सकते हैं और सबसे महत्वपूर्ण है अच्छे अच्छे कंटेंट बनाते रहना होगा।

क्या अब मैं पैसे कमा सकता हूं? हां, लेकिन इसके लिए आपके फॉलोअर्स कम से कम 10 हजार होना जरूरी है। दरअसल जितने ज्यादा फॉलोअर्स होगा, उतने ज्यादा आपकी कमाई होगी। लेकिन Instagram से पैसे कमाने के लिए कम से कम 10 हजार फॉलोअर्स होना जरूरी है।

ध्यान दें: यदि आपके इंस्टाग्राम पर 10 हजार फॉलोअर्स और प्रत्येक कंटेंट पर इसके आस पास Reach भी आ जाता है। तो आप महीने के 10-15 हजार आराम से कमा सकते हैं।

INDbook.net

इंस्टाग्राम पर 10K Followers बढ़ाये?

आपके जानकारी के लिए बता दूं की आपके जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे। उतने ज्यादा आपकी कमाई भी होगी। हालांकि ज्यादातर शुरुआती लोगों को फॉलोअर्स बढ़ाने में परेशानी हो सकती है।

Instagram 10K Followers Target

इसलिए हमने मात्र 10 हजार फॉलोअर्स पर भी पैसे कमाने के उपाय बताया है। फिर बात आती है की 10 हजार फॉलोअर्स भी कैसे बढ़ाएं?

तो मेरे प्रिय दोस्तो, 10 हजार फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को सही से पालन करना होगा।

#स्टेप्स#टिप्स
#1. कोई एक टॉपिक चुनें।
#2. अपने टॉपिक पर क्वालिटी फोटो और रील्स शेयर करें।
#3.लगातार कुछ न कुछ शेयर करते रहें।
#4.बढ़ रहे फॉलोअर्स का जवाब दें।
इंस्टाग्राम क्रिएटर अकाउंट बनाने के बाद निम्नलिखित स्टेप्स से 10 हजार फॉलोअर्स पाएं।

Instagram से पैसे कमाने के तरीके

Instagram से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Active Creator Account होना चाहिए। जिसपर अच्छे खासे Followers, Reach और Engagement आता हो। जितने ज्यादा Followers, Reach और Engagement होगा।

उतने ज्यादा कमाई होगी। हालांकि शुरुआती लोगों को इसमें समय लग सकता है। फिर भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए कम से कम 10 हजार फॉलोअर्स होना जरूरी है। अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10 हजार फॉलोअर्स हो गए हैं। तो आप निम्नलिखित तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

1. इंस्टाग्राम पर Sponsorship और Brand Promotion से करें कमाई।

क्या आप इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? खोज रहे हैं?

जी हां,

आपको बस Sponsorship और Brand Promotion को जानना है। यह क्या है और कैसे काम करता है। बस आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

दरअसल इंस्टाग्राम पर क्रिएटर पैसे कमाने के लिए Brand Promotion और Sponsorship करते हैं। इसमें कोई कंपनी या ब्रांड क्रिएटर से संपर्क कर के अपने प्रोडक्ट या ब्रांड के बारे में बताने के लिए बोलते हैं।

इसके लिए बस कोई फोटो, वीडियो या रील्स शेयर करना होता है। इसके बदले क्रिएटर लाखो रुपए चार्ज करते हैं। हालांकि यह आपके Followers और Engagement पर निर्भर करता है। जितने ज्यादा Active Followers होगी। उतने ज्यादा आप चार्ज कर सकते हैं।

आपको कितना चार्ज करना चाहिए। समझने के लिए इस विडियो को देखें।

इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन से जुड़े सवालों के जवाब

  • इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन से सबसे अधिक कमाई होती है।
  • स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन के लिए आपके इंस्टाग्राम पर अधिक फॉलोअर्स होना चाहिए।
  • जितना ज्यादा फॉलोअर्स होगा, उतने ज्यादा कमाई होगी।
  • इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन से पैसे कमाने के लिए कम से कम 10 हजार फॉलोअर्स होना चाहिए।
  • इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन के एक पोस्ट के लिए लाखो रुपए चार्ज करते हैं।
  • अगर आपके सिर्फ 10 हजार फॉलोअर्स हैं। तो आप एक पोस्ट के 10 हजार नहीं, अपितु महीने के 10 हजार से अधिक की कमाई कर सकते हैं।
  • इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन के लिए खुद आपको संपर्क किया जाता है।
  • अगर आपको कोई संपर्क नहीं कर रहा है। तो आप खुद अपने टॉपिक से जुड़े ब्रांड को कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।
  • आजकल इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन के लिए कई ऐप आ गए हैं। तो क्रिएटर और ब्रांड को संपर्क करने में मदद करता है।
  • अगर आपके फॉलोअर्स कम हैं। जिसकी वजह से इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन नहीं मिल रहा है। तो आप लोगो प्रमोशन करें।

2. Paid Product रिव्यू करके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट का मार्केटिंग के लिए Paid Review कराती है। ताकि लोगों को उसके प्रोडक्ट की खासियतों की जानकारी हो और उसकी खरीदारी बढ़े।

उदाहरण के लिए: आपने नया फोन खरीदते वक्त हो सकता की यूट्यूब पर फोन का रिव्यू देखा होगा। Phone Review करने वाले युट्यूबर फोन के बारे में सबकुछ बताते हैं।

आपको वो फोन पसंद आता है और आप उस फोन को खरीदने का प्लान बनाते हैं।

इसी तरह इंस्टाग्राम पर भी आपके टॉपिक से जुड़ी Product Review के लिए कंपनी संपर्क कर सकती है। जिसके बदले आपको Sponsorship और Brand Promotion की तरह अच्छा खासा अमाउंट देती है।

इंस्टाग्राम पर Paid Product Review से जुड़े सवालों के जवाब

  • Paid Review पाने के लिए आपका इंस्टाग्राम टॉपिक ऐसा होना चाहिए। जिसके अंतर्गत कोई प्रोडक्ट आता हो।
  • Product Review के चक्कर में अपने फॉलोअर्स के साथ धोखेबाजी न करें।
  • आपके द्वारा रिव्यू किए जाने के बाद प्रोडक्ट को लाभ होना चाहिए। जैसे उनकी बिक्री में बढ़ोतरी होना। तभी आपको अधिक से अधिक Paid Review मिलेंगे।

3. Instagram Bonuses से पैसे कमाए।

Instagram Bonuses इंस्टाग्राम द्वारा इंस्टाग्राम क्रिएटर को प्रदान किया जानेवाला वित्तीय इनाम है। इसका उद्देश्य क्रिएटर को प्रोत्साहित करना है। ताकि वे अधिक से अधिक आकर्षक कंटेंट बनाते रहें।

हालांकि यह सिर्फ उन क्रिएटर्स के लिए है। जिनके अच्छे फॉलोअर्स और इंगेजमेंट कंटेंट हैं। यह इन्वाइट प्रक्रिया को फॉलो करता है। मतलब इसके लिए कोई Eligibility Criteria नहीं है की उसे पूरा करने के बाद अप्लाई कर इससे कमाई किया जाय।

बल्कि इंस्टाग्राम खुद इन्वाइट करता है। जिसे स्वीकार करके बोनस कमाना शुरू कर सकते हैं। इसमें कमाई भी आपके Engagement Content पर निर्भर करता है।

Instagram Bonuses से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

  • Instagram Bonuses के लिए आप अप्लाई नहीं कर सकते हैं। बल्कि इंस्टाग्राम द्वारा इन्वाइट किया जायेगा।
  • इससे कमाई आपकी इंगेजमेंट कंटेंट पर मिलता है। बस आपको प्रोत्साहित करने के लिए।

4. Live Badges से पैसे कमाए।

Live Streaming के दौरान दर्शक अपने फेवरेट क्रिएटर्स को सपोर्ट करने के लिए Badge दे सकता है। इसके लिए दर्शक को Badges खरीदना पड़ता है। जिसे क्रिएटर पैसे में बदलकर बैंक खाते में जमा कर सकता है।

अपनी आय बढ़ाने के लिए समय समय (किसी स्पेशल दिन) पर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।

Live Badges से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

  • लाइव स्ट्रीमिंग से कमाई होती है। लेकिन इसके लिए सिर्फ फॉलोअर्स की नहीं, बल्कि फैन की जरूरत होगी।
  • या फिर ऐसे कंटेंट की जिसके लिए सब सपोर्ट करने को तैयार हो

5.Instagram Gift द्वारा पैसे कमाए।

Live Badges की तरह अब Instagram Gift 🎁 भी आ गया है। इसके जरिए आपके फॉलोअर्स बिना लाइव के भी सपोर्ट कर सकते हैं। क्योंकि ये गिफ्ट आपको किसी पोस्ट और रील्स के जरिए भी मिल सकता है।

यह वर्चुअल गिफ्ट होते हैं। जिसे देने के लिए फॉलोअर्स को पैसे से खरीदना पड़ता है। क्रिएटर इन गिफ्ट्स को पैसे में बदलकर बैंक खाते में जमा कर सकते हैं।

Instagram Gift से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

  • Instagram Gift के लिए आपको क्वालिटी कंटेंट पर ध्यान देना होगा।
  • क्योंकि Instagram Gift आपके किसी कंटेंट को सराहने का नया प्रयास है।
  • दर्शक आपको आपके कंटेंट के लिए प्रोत्साहित करते हैं। ताकि भविष्य में भी इसी तरह के कंटेंट देखने को मिले।

6. Instagram Subscription के जरिए पैसे कमाए।

Instagram Subscription इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का एक और नया तरीका है। इसे एनेबल करने के बाद आपके प्रोफाइल पर फॉलो करने के साथ सब्सक्राइब करने का भी विकल्प दिखाई देने लगता है।

फॉलो करना बिल्कुल मुफ्त है, लेकिन सब्सक्राइब करने के लिए मंथली चार्ज देना होता है। जो सीधे क्रिएटर को लाभ पहुंचाता है। इससे क्रिएटर मंथली कमाई करते हैं।

Instagram Subscription लेने पर उन्हें कुछ एक्स्ट्रा सुविधा देखने को मिलता है। जैसे Exclusive Content, Subscriber Badges, Private Live इत्यादि। जो आम फॉलोअर्स के लिए नहीं होता है।

Instagram Subscription से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

  • Instagram Subscription कमाई का बेहतरीन तरीका है। किंतु इसके लिए आपके पास कुछ स्पेशल होना चाहिए। ताकि कोई आपका Subscription खरीदें।
  • अगर आप कोई जानकारी शेयर करते हैं। तो कुछ खास जानकारी सिर्फ Subscribers के लिए रखें।
  • यह भी अपने फेवरेट क्रिएटर्स को सपोर्ट करने का बेहतरीन तरीका है।

क्या ये 6 तरीके आपको पसंद आया? ये सभी तरीके पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम खुद प्रोवाइड कराता है। उम्मीद है आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? की ये जानकारी अच्छा लगा होगा।

क्या इतने ही तरीके हैं?

बिलकुल नहीं , कुछ अन्य तरीके ये रहे!

1. Collaboration
2. Account Sell
3. Sell Digital Course or Product
4. Account Promote
5. Brand Ambassador

Instagram Monetization विकल्प

यहां हमने Instagram से पैसे कमाने के 10 तरीके बता दिए हैं। हालांकि Instagram, Monetization के नाम पर सिर्फ Gift, Bonuses और Subscription जैसे फीचर्स ही देती है। इसके अलावा Instagram से पैसे कमाने के सभी बाहरी तरीके है।

मतलब इन तरीकों से आप पैसे तो कमा सकते हैं। लेकिन इसका पेमेंट Instagram के माध्यम से नहीं आएगा। बल्कि आप जिस बाहरी तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको वहां से पेमेंट मिलेगा।

1. अगर आप कोई स्पॉन्सरशिप या ब्रांड प्रमोशन करते हैं। तो इसका पैसा आपको ब्रांड प्रमोशन कराने वाली कंपनी ही देगी।
2. अगर आप किसी का अकाउंट प्रमोट कर रहे हैं। तो इसका पैसा आपको उसी अकाउंट के मालिक से लेना होगा।
3. उसी तरह अगर आप कोई कोर्स सेल कर रहे हैं। तो कोर्स खरीदने के लिए जो भुगतान होगा। वह पैसा आपका होगा।

बाकी Instagram Official Monetization फीचर्स जैसे Gift, Bonuses और Subscription इत्यादि से होने वाली कमाई इंस्टाग्राम द्वारा दिया जाएगा।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के सबसे बढ़िया तरीका कौन सा है?

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के सबसे बढ़िया तरीका Sponsorship, Brand Promotion और Subscription है। इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक कमाई Sponsorship से होती है।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स मिलियन में कैसे बढ़ाएं?

यह सच है की इंस्टाग्राम पर शुरू से एक मिलियन करना मुश्किल है। दरअसल अगर आप पहले से फेमस हो। तो 1 मिलियन करना आम बात है। लेकिन शुरू से शुरू करना थोड़ा मुश्किल तो है।

खैर अब अगर आपने मन बना ही लिया है। तो 1 मिलियन फॉलोअर्स पाने के लिए आपको दो तरीकों पर ध्यान देना होगा।

पहला: क्वालिटी कंटेंट – आपको लगातार अपने टॉपिक से बिना भटके क्वालिटी कंटेंट बनाते रहना है।
दूसरा: अट्रैक्टिव कैप्शन – क्वालिटी कंटेंट के साथ आपको अट्रैक्टिव कैप्शन पर भी ध्यान देना है। कई बार जो काम क्वालिटी कंटेंट नहीं कर पाता है। कैप्शन कर देता है।

इसके अलावा आप निम्नलिखित टिप्स को हमेशा फॉलो करिए

1. इंस्टाग्राम स्टोरीज का फायदा उठाएं। आपको हमेशा कुछ दिलचस्प स्टोरीज डालनी है। ताकि जो पुराने फॉलोअर्स हैं। वो अनफॉलो न करे।

2. आपके फॉलोअर्स जिस लिए आपको फॉलो कर रहे हैं। आपको उसी तरह के कंटेंट पर ध्यान देना चाहिए।

3. इंस्टाग्राम पर हैशटैग का इस्तेमाल करें। यह आपके कंटेंट को Future Followers के पास पहुंचाने में मदद करता है।

4. आपकी पोस्ट पर आ रहे कॉमेंट का सलीनता से जवाब दें। उसी तरह अगर मैसेज करता है। तो उसका जवाब भी दें।

5. अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाने के बाद समय समय पर लाइव भी आएं। इससे फॉलोअर्स के बीच कनेक्शन मजबूत होता है।

6. समय के साथ आपका अनुभव बढ़ता है। अनुभव के साथ अपनी स्ट्रेटजी भी बनाएं।

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए क्या करना पड़ता है?

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सिर्फ एक्टिव रखना होता है। ताकि कुछ भी पोस्ट किया जाए, तो उस पर Reach और Engagement आए। अब अगर आपका अकाउंट एक्टिव है। तो Sponsorship किया जायेगा। तो उस पर भी Reach और Engagement आएगा।

इससे Sponsorship कराने वाले व्यक्ति या कंपनी को फायदा होता है। इसलिए वे पैसे देते हैं।

अब अकाउंट एक्टिव रखने के लिए इंस्टाग्राम पर आप बहुत कुछ कर सकते हैं। जैसे फोटो शेयर करना, रील्स वीडियो शेयर करना, स्टोरीज और लाइव आना शामिल है।

इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते हैं? कमाई कब होती है इंस्टाग्राम से

इंस्टाग्राम से आपको पैसे तब मिलते हैं। जब आपके इंस्टा प्रोफाइल के फोल्लोवेर्स अच्छे खासे हो जाते हैं। कम से कम 10 हजार होने चाहिए और कम से कम इतने ही Engagement भी प्रत्येक पोस्ट पर आने चाहिए।

तभी आपको इंस्टाग्राम से पैसे मिलते हैं और आपकी कमाई होती है।

कुछ पैसे कमाने के विकल्प इंस्टाग्राम भी देते हैं। जैसे Gift, Bonuses और Subscription

इन विकल्पों से जब आपकी कमाई 100 डॉलर या इससे अधिक हो जाता है। तब इंस्टाग्राम पैसा भेज देता है। जिसे बैंक में आने में 7 दिनों का समय लग सकता है।

Instagram Reels बनाकर पैसे कैसे कमाए?

Instagram से पैसे कमाने के लिए आप बहुत कुछ कर सकते हैं। किंतु इन सभी में से Reels ज्यादा बेहतर है। क्योंकि आजकल लोगों को इस तरह के शॉर्ट वीडियो ज्यादा पसंद आ रहा है। इससे आपको Followers, Reach और Engagement बढाने में आसानी होगी।

सवाल पर आते हैं!

दरअसल इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको अपने अकाउंट को एक्टिव रखना होता है। ताकि कुछ भी पोस्ट किया जाए, तो उस पर Reach आए। इसके लिए Reels ज्यादा बेहतरीन मालूम पड़ता है। इंस्टाग्राम रील्स बनाकर आप ऊपर बताए सभी तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम से अधिक कमाई के लिए कुछ खास टिप्स

  • यह सच है की मात्र स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन से उतना कमाई हो जाता है की अन्य तरीकों की जरूरत नहीं होती है।
  • हालांकि कमाई बढ़ाने के लिए आप अन्य तरीको का इस्तेमाल का सकते हैं।
  • यह भी सच है की अगर सही से किया जाए तो Product या Course Sell कर के भी अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।
  • इंस्टाग्राम के मोनेटाइजेशन टूल जैसे Gifts, Bonuses, Badges और Subscription का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अधिक कमाई के लिए आपको अपने अकाउंट को एक्टिव रखना होगा।
  • कोई भी स्पॉन्सरशिप या ब्रांड प्रमोशन इसीलिए कराता है। ताकि उन्हें भी फायदा हो। लेकिन अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्पॉन्सरशिप या ब्रांड प्रमोशन करने से उन्हें कोई फायदा नहीं होगा। तो वो आपसे कराना नहीं चाहेगा।
  • इसलिए अपने अकाउंट को या खुद को एक ब्रांड के रूप में बनाएं। ताकि आपके द्वारा किया गया कोई प्रमोशन से प्रमोशन कराने वाले को फायदा मिले। तभी तो वो आपसे Collaboration करना चाहेंगे।

पढ़िए: Facebook से पैसे कैसे कमाए?

Frequently Asked Question (FAQ)

1. कितने फॉलोअर्स पर इंस्टाग्राम से कमाई होती है।

पैसा कमाने के लिए इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने चाहिए? दरअसल कमाई आप 10 हजार फॉलोअर्स पर भी कर सकते हैं।

2. बिना फॉलोअर्स के इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

बिना फॉलोअर्स के इंस्टाग्राम से पैसा कमाना मुश्किल है। फॉलोअर्स न होने पर आपको Sponsorship और Brand Promotion नहीं मिल सकता है। जबकि कमाई इन्हीं से सबसे अधिक होता है।

आप बिना फॉलोअर्स के पैसे कमाने के लिए Referral App का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इस तरह आप अधिक कमाई नहीं कर सकते हैं। उम्मीद है इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या करना होता है। आप समझ गए होंगे?

3. इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स पर कितने पैसे मिलते हैं?

इंस्टाग्राम पर 10 हजार फॉलोअर्स हो जाने के बाद आप महीने के 10 हजार आराम से कमा सकते हैं। कैसे? इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में ऊपर कई तरीके बताए हैं।

4. इंस्टाग्राम मोनेटाइज कैसे होता है?

इंस्टाग्राम मोनेटाइज करने के लिए सिर्फ Gifts, Bonuses और Subscription जैसी सुविधा देती है। हालांकि आप और कई तरीके से इंस्टाग्राम मोनेटाइज कर सकते हैं। सभी तरीके ऊपर बताया गया है।

5. पैसा कमाने के लिए इंस्टाग्राम पर कितने व्यूज चाहिए हैं?

आपके पोस्ट पर जितने ज्यादा व्यूज आयेंगे। उतनी अधिक होगी। हालांकि 10K व्यूज पर भी आप पैसे कमा सकते हैं।

6. इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने के बाद पैसे आने लगते हैं?

मात्र 10 हजार फॉलोअर्स होने के बाद भी पैसे आने लगते हैं।

7. इंस्टाग्राम से पेमेंट कैसे प्राप्त करें?

इंस्टाग्राम से पेमेंट सिर्फ Gifts, Bonuses, Badges और Subscription से होने वाली कमाई से आता है। इसके लिए आपको Payout Section में अपने बैंक खाते को जोड़ना होगा।

8. इंस्टाग्राम पर पैसा कब आता है?

जब आपकी कमाई इंस्टाग्राम से 100 डॉलर या इससे अधिक हो जाता है। तब इंस्टाग्राम पैसा भेज देता है। जिसे बैंक में आने में 7 दिनों का समय लग सकता है।

9. क्या हम फोटो पोस्ट करके इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं?

हां, बिलकुल! आप इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर के पैसे कमा सकते हैं। लेकिन रील्स ज्यादा बेहतर है।

10. रीलों को देखकर कमाई कैसे करें?

रीलों को देखकर कमाई नहीं होता है। बल्कि रील्स बनाने से कमाई होती है।

11. Instagram 1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

इंस्टाग्राम पर लाइक, व्यूज से सीधे तौर पर कमाई नहीं होती है। लेकिन इससे पता चलता है कि आपका अकाउंट एक्टिव है।

12. इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है

ऐसा माना जाता है कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसा, इंस्टाग्राम के सबसे अधिक फॉलोअर्स वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो कमाते हैं।

Conclusion

ज्यादातर लोगों को जब पता चलता है कि इंस्टाग्राम से भी पैसे कमाए जाते हैं। तो वे खोजना शुरू कर देते हैं कि आखिर इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

INDbook.net का सुझाव है कि आप बस स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन को समझ लीजिए। हालांकि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के और भी कई तरीके हैं। जैसा कि ऊपर बताया गया है। लेकिन स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन प्रमुख है और इससे सबसे अधिक कमाई होती है।

इतना की आपको कोई और तरीका आजमाने की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि अपनी कमाई बढ़ाने के लिए उन तरीकों को भी देख सकते हैं।

यह भी है कि Sponsorship या Brand Promotion आपको तभी मिलता है। जब आप या आपका इंस्टाग्राम अकाउंट काफी एक्टिव हो। इसलिए इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए खुद को या अकाउंट को ब्रांड बना के रखें।

यह लेख आपको कैसा लगा? क्या अभी भी आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? की जानकारी खोजने की आवश्यकता है। अगर हां, तो कृपया कमेंट जरुर करें। ताकि हम इस लेख को आपके लिए और बेहतर बना सके।

हालांकि इस लेख में हमने इंस्टाग्राम से पैसे कमाने से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान दिया है। फिर भी आपका फीडबैक हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Categorized in: