क्या आप पैसे कमाना चाहते हैं। लेकिन ये क्या, आपके पास पैसा नहीं है। घबराइए मत, बिना पैसे के भी पैसे पैसे कमा सकते हैं। जी हां, इस लेख में हमने यही बताया है कि बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
दरअसल INDbook.net का काम लोगों को ऑनलाइन करियर बनाने में मदद और मार्गदर्शन करना है। हमने पिछले लेख में बताया था की पैसे से पैसे कैसे कमाए? इसलिए यह बताना भी जरूरी था की जिसके पास पैसे नहीं है, वो पैसे कैसे कमाए? यानी बिना पैसे के पैसा कैसे कमाए?
हमारे देश में ज्यादातर लोग बेरोजगार हैं। ये बस कोई काम करना चाहते हैं, पैसे कमाना चाहते हैं। लेकिन इन्हें ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में भी पता होता है। इसलिए ये बस सतर्क रहना चाहते हैं। पैसे गंवाना नहीं चाहते हैं। इसलिए ज्यादातर लोग बिना पैसा लगाए, पैसा कमाना चाहते हैं।
तो बस यह लेख आपके लिए है। बस एक बार पढ़ लीजिए। इन तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपको एक रुपया भी किसी को देने की जरूरत नहीं है।
Table of Contents
बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए? (Without Investment Online Paise Kaise Kamaye)
पैसे से पैसे कमाने वाले तरीकों में निवेश वाली बात आ जाती है। आप निवेश कर के पैसे से पैसे कमा सकते हैं। आपको कुछ करने की कोई आवश्यकता नहीं है। लेकिन यहां हम बिना पैसे से पैसे कमाने की बात कर रहे हैं।
ऐसे कई तरीके हैं। जिसे कर आप पैसे कमा सकते हैं और आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना होगा। जैसे;
1. बिना पैसे के Affiliate Marketing से पैसे कमाए
बिना पैसे के आप Affiliate Marketing कर सकते हैं। यह एक प्रकार का बिजनेस है। जो मार्केटिंग के लिए उपयोग किया जाता है। बड़े बड़े कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट और बिक्री में बढ़ोतरी लाने के लिए इस मार्केटिंग स्ट्रेटजी का इस्तेमाल करते हैं।
इसके तहत कोई व्यक्ति इससे जुड़कर पैसे कमा सकता है। बिना एक रुपया दिए।
लेकिन कैसे?
दरअसल इस स्कीम के लिए कंपनी एक प्रोग्राम शुरू करती है। जिसे हम एफिलिएट प्रोग्राम से समझते हैं। इस प्रोग्राम में प्रोडक्ट को प्रमोट करने से लेकर, प्रोडक्ट की बिक्री को ट्रैक करने और उसका कमीशन देने तक सबकुछ इसमें देखने को मिल जाता है।
उदाहरण के लिए: Flipkart और Amazon भी Affiliate Marketing का इस्तेमाल करती है।
जिसका मतलब है की हम Amazon और Flipkart के प्रोडक्ट की प्रत्येक बिक्री पर कमीशन पा सकते हैं।
आपको बेचना नहीं, बल्कि प्रमोट करना।
यूट्यूब या ब्लॉग पोस्ट में फोन या लैपटॉप का रिव्यू आपने जरूर देखा होगा। इन रिव्यू के अंत में प्रोडक्ट का लिंक दिया गया होता है। इस लिंक को Affiliate Link कहते हैं। जब कोई व्यक्ति इस लिंक से खरीदारी करता है। तो इस युट्यूबर या ब्लॉग राइटर की कमाई होता है।
अगर आपके पास भी ऐसा कुछ प्लेटफार्म है। तो आप वहां इसी तरह Affiliate Marketing शुरू कर सकते हैं। हालांकि अगर नहीं है, तो आपको ऐसा कोई प्लेटफॉर्म बनाना होगा। जैसे; Facebook Page, Instagram Page, YouTube Channel, Telegram Channel और ब्लॉग वेबसाइट आदि।
आप Affiliate Program से जुड़कर किसी प्रोडक्ट का Affiliate Link बनाकर अपने प्लेटफार्म पर शेयर करना होगा। ताकि आपके दर्शक इसे खरीद सकें। अगर खरीदते हैं। तो आपकी कमाई होगी।
क्या Affiliate Marketing में पैसा नहीं लगता है?
हां, ज्यादातर एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ने और उससे एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए पैसे नहीं लगाते हैं और उसका सबसे बड़ा उदाहरण Amazon और Flipkart ही हैं। इन दोनो प्लेटफार्म पर आपको लगभग सभी प्रोडक्ट देखने को मिल जायेंगे। जिसे आप प्रमोट कर सकते हैं।
2. बिना पैसे के फ्रीलांसिंग कर सकते हैं।
फ्रीलांसिंग में हम अपने स्किल से संबंधित कोई काम ऑनलाइन करते हैं और उसके बदले पैसे लेते हैं। उदाहरण के लिए आपको वेब डेवलपमेंट का काम आता है। हो सकता है आप कहीं जॉब भी कर रहे हों या नहीं भी। आप पैसे कमाना चाहते हैं या आपको अधिक पैसे की जरूरत है।
आप ऑनलाइन अपने काम से जुड़े प्रोजेक्ट ले सकते हैं। जो आपको आता है। फिर उसे कर के पैसे कमा सकते हैं। ऐसे कई वेबसाइट है। जहां आप इस तरह के प्रोजेक्ट ले सकते हैं। जैसे;
- Fiverr
- Upwork
- Freelancer
- Toptal
- PeoplePerHour
इन फ्रीलांसिंग वेबसाइट से आप कई तरह के प्रोजेक्ट ले सकते हैं। जैसे कुछ;
- Mobile App Development
- Shopify Development
- WordPress Development
- Logo Design
- Photoshop Editing
- Video Editing
- Architecture & Interior Design
- Articles & Blogs Writing
- Proofreading & Editing
- Translation & Localization
क्या सच में फ्रीलांसिंग के लिए पैसे नहीं लगते हैं?
बिलकुल, फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट पूरा कर के पैसे कमाने के लिए आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना है। बस आपके पास एक इंटरनेट कनेक्शन के साथ कंप्यूटर चाहिए। जिससे आप प्रोजेक्ट ले सकते हैं और पूरा कर सकते हैं। साथ ही एक स्किल भी आना चाहिए। तभी तो आप कोई प्रोजेक्ट पूरा कर सकते हैं।
3. बिना पैसे के ऑनलाइन ट्यूटरिंग करें।
क्या आपने कभी ट्यूशन लिया था? आजकल ट्यूशन ऑनलाइन भी होने लगे हैं। अगर आपके पास पैसा नहीं है और आप पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप ऑनलाइन ट्यूशन का काम शुरू कर सकते हैं।
आप जो कुछ जानते हैं या जिस भी फील्ड में एक्सपर्टाइज रखते हैं। उसी के बारे ऑनलाइन ट्यूटरिंग शुरू कर सकते हैं।
बिना पैसे के ऑनलाइन ट्यूशन कैसे शुरू करें?
इसमें आपको पैसे नहीं लगेंगे। आपको बस किसी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ट्यूशन लेना है। इसके लिए कोई पैसा नहीं लगता है और इस तरह के कई ऐप मौजूद भी है।
4. ब्लॉगिंग की शुरुआत करें।
ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे सुरक्षित और लोकप्रिय तरीका है। ब्लॉगिंग में ब्लॉग राइटिंग काम होता है। इसमें एक वेबसाइट बनाकर आर्टिकल लिखकर पब्लिश करते हैं। ऑनलाइन लोग ब्लॉग पढ़ते हैं और इससे ब्लॉग राइटर की कमाई होती है।
ब्लॉग राइटर अपने ब्लॉग से कई तरीकों से पैसे कमा सकता है। सबसे लोकप्रिय Advertising और Affiliate Marketing है।
विज्ञापन और एफिलिएट लिंक आपके ब्लॉग पोस्ट में लगा होता है। जब दर्शक ब्लॉग देखने या पढ़ने आते हैं। तो इनके माध्यम से कमाई होती है।
बिना पैसे के ब्लॉगिंग कर सकते हैं?
हां, बिलकुल कर सकते हैं। एक ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए मुख्य रूप से डोमेन नाम और होस्टिंग की आवश्यकता होती है। ये दोनो खरीदना पड़ता है। हालांकि आप Blogger पर मुफ्त में वेबसाइट बना सकते हैं और एफिलिएट मार्केटिंग और गूगल एडसेंस की मदद से कमाई कर सकते हैं।
5. बिना इन्वेस्टमेंट के रिसेलिंग बिजनेस करें।
जी हां, सोशल मीडिया के जरिए रिसेलिंग का काम हो रहा है। आपने फेरीवाले का नाम जरूर सुना होगा। इनका काम शहर से सस्ते में सामान खरीदकर गांव-गांव मुनाफा जोड़कर बेचना होता था।
अब यह ऑनलाइन हो गया है और अब सामान खरीदने की आवश्यकता भी नहीं है। आपको बस ग्राहक ढूंढना है और Resell App के जरिए प्रोडक्ट उनके घर डिलीवर करवा दीजिए। जब प्रोडक्ट डिलीवर होने के बाद पैसे मिलता है। तो उसमें से आपका मुनाफा आपको दे दिया जाता है।
इस बिजनेस को आसान बनाने वाले ऐप निम्नलिखित है
- 1. Meesho
- 2. Glowroad
क्या Reselling Business के लिए Investment की आवश्यकता नहीं होती है।
ऑनलाइन रिसेलिंग बिजनेस के लिए कोई इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती है। आपको बस सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों को आकर्षित करना है। बाकी सबकुछ Reselling App खुद कर लेता है। डिलीवर भी खुद करता है और प्रोडक्ट भी इसका ही होता है। हमें बस मुनाफा जोड़कर ग्राहक के एड्रेस पर ऑर्डर कर देना है।
6. Instagram Reels बिना पैसे के पैसे कमाए।
यह बताने के आवश्यकता नहीं कि Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए आपको एक रुपया भी देने की जरूरत नहीं है। आप छोटे वीडियो क्लिप यानी रील बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
जितने ज्यादा आपके रील्स पर व्यूज आएगा। उतना अधिक आपकी कमाई होती है। इसके लिए आपको बस Instagram Reels बनाना है। न की किसी को पैसे?
Instagram Reels से कमाई निम्नलिखित तरीकों से होती है।
- Instagram Gift 🎁
- Instagram Bonuses
- Sponsorship
- Brand Promotion
7. Without Investment Facebook से पैसे कमाए।
Instagram की तरह ही Facebook से भी बिना पैसा लगाए, पैसा कमा सकते हैं। यहां आप बहुत कुछ कर सकते हैं और कमाई के तरीके भी कई सारे हैं। फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए आप निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं।
- फोटो शेयर करना
- पोस्ट शेयर करना
- वीडियो शेयर करना
- रील्स बनाना
इन कार्यों को कर के अपने अकाउंट पर Followers और Engagement लाना है। ताकि आपकी कमाई हो। कमाई निम्नलिखित तरीकों से होती है।
- Facebook Advertising
- Facebook Bonuses
- Instagram Star ⭐
- Facebook Subscription
- Sponsorship
- Affiliate Marketing
8. बिना पैसे के पैसे कमाने वाला ऐप से पैसे कमाए।
बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए? इसके लिए सबसे आसान तरीका पैसे कमाने वाला ऐप है। पैसे कमाने वाला ऐप में छोटे मोटे टास्क पूरा करना होता है। जिसके बदले कमाई होती है। अगर आप बिना पैसा लगाए, पैसा कमाना चाहते हैं? तो यह आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
ऐसे कई ऐप है, जिससे बिना पैसा लगाए, पैसे कमा सकते हैं और प्रत्येक ऐप में आपको कुछ अलग टास्क करना हो सकता है। यहां हमने ऐसे ही कुछ बेस्ट ऐप का नाम बताया है और प्रत्येक ऐप में किस तरह का टास्क करना होगा। ये भी बताया है। ताकि आप अपने लिए सही ऐप का चयन कर सकते हैं। तो….
1. GROMO – इससे आप फाइनेंशियल प्रोडक्ट सेल कर के पैसे कमा सकते हैं। यहां आपको क्रेडिट कार्ड, लोन, डिमैट खाता, सेविंग अकाउंट, म्यूचुअल फंड्स इत्यादि देखने को मिलता है। उदाहरण के लिए अगर आप Gromo के करिए किसी का क्रेडिट कार्ड खुलवाते हैं। तो आपको पैसे मिलते हैं। एक क्रेडिट कार्ड खोलने के 1500 से 4000 रुपए तक दिया जाता है।
उसी तरह आप सेविंग बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं और डीमैट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। एक डीमैट खोलने के लिए आपको 100 रुपए से 1000 रुपए तक दिया जाता है।
2. JioPosLite – इस ऐप के जरिए आप किसी Jio Sim का रिचार्ज कर के पैसे कमा सकते हैं। इसमें 4% का कमीशन मिलता है। अगर आप डेली 500 रुपए का रिचार्ज करते हैं। तो आपका कमीशन 20 रुपए बनता है। इसी तरह आप किसी का भी मोबाइल रिचार्ज कर के पैसे कमा सकते हैं।
3. Rozdhan – Rozdhan में उपलब्ध टास्क जैसे गेम खेलकर पॉइंट्स जीत सकते हैं। इस पॉइंट्स को पैसे में बदलकर बैंक खाते में भेज सकते हैं। इसके अलावा आप रेफर टास्क से किसी को इन्वाइट कर के पैसे कमा सकते हैं।
4. EarnKaro – इस ऐप के जरिए आप प्रत्येक ऑनलाइन शॉपिंग पर पैसे कमा सकते हैं। या फिर इसी को अलग शब्दो में कहें तो आप अच्छे अच्छे डील्स ढूंढ कर उसे लोगों से खरीदवाकर पैसे कमा सकते हैं। दरअसल आप जिस प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं।
उस प्रोडक्ट का लिंक कॉपी कर के Earnkaro ऐप में डालना है। उसके बाद एक नया लिंक मिलेगा। इस लिंक से खरीदारी होने पर आपको कमीशन मिलेगा। चाहे आप खरीदो या आपके दोस्त या फिर कोई भी। यह Affiliate Marketing की तरह काम करता है।
5. TaskBucks – इस ऐप पर आप क्विज खेलकर पैसे कमा सकते हैं, प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पैसे कमा सकते हैं, मुफ्त रिचार्ज जीत सकते हैं, छोटे मोटे टास्क पूरा कर पैसे कमा सकते हैं, दोस्तो को रेफर कर के पैसे कमा सकते हैं।
9. बिना पैसे के पैसे कमाने वाला गेम से पैसे कमाए।
मोबाइल पर गेम खेलना और पैसे जितना कितना अच्छा लगता है न। आज हम आपको ऐसे ही कुछ गेम के नाम बताने वाले हैं। जिससे आप अपने मोबाइल पर गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। वो बिना पैसे लगाए।
क्या आप ऐसे गेम का नाम जानना चाहते हैं। चलिए तो ये रहे ऐसे गेम। जहां आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
1. Winzo – इस गेम की अच्छी बात है की यहां बहुत सारे फेवरेट गेम देखने को मिलता है। जिसे खेलकर पैसे कमा सकते हैं। उदाहरण के लिए लूडो गेम, सांप सीढ़ी गेम, रेसिंग गेम, कार्ड गेम ऐसे तो हैं ही Pubg और Free Fire भी है।
आपको जो भी गेम पसंद आता है। आप उसे खेल सकते हैं और पैसे जीत सकते हैं।
2. Rush – Rush भी Winzo की तरह का गेमिंग प्लेटफार्म है। जहां सैकड़ों गेम देखने को मिलता है। आप अपने पसंदीदा गेम खेलकर पैसे जीत सकते हैं।
3. Zupee – Zupee सिर्फ लूडो खेलने वालों के लिए एक डेडीकेटेड गेमिंग प्लेटफार्म है। यहां आप लूडो गेम खेलकर पैसे जीत सकते हैं।
10. बिना निवेश के YouTube शुरू करें।
जब भी बात ऑनलाइन पैसे कमाने की होगी। वहां YouTube का स्थान होना जरूरी है। YouTube ऑनलाइन करियर बनाने का सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद प्लैटफॉर्म है। जहां लाखो लोग क्रिएटर बनकर पैसे कमा रहे हैं। वो सिर्फ इंडिया से।
अगर आप सच में ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, ऑनलाइन करियर बनाना चाहते हैं। तो YouTube आपके लिए बेस्ट है। यह उन सभी के लिए बेस्ट है। जो क्रिएटर बनना चाहते हैं। यह पैसे कमाने वाला नंबर 1 ऐप है।
Without Investment Offline Paise Kaise Kamaye
हालांकि INDbook.net सिर्फ ऑनलाइन करियर विकल्प की बात करता है। लेकिन इस लेख में ऑफलाइन विकल्पों की बात करना जरूरी है। इस लेख का विषय है बिना पैसे से पैसे कैसे कमाए? तो ऐसे कई तरीके ऑफलाइन भी उपलब्ध है। जिससे पैसे कमा सकते हैं। जैसे ये रहे कुछ;
- Teacher
- Plumber
- Construction Worker
- Nurse
- Chef
- Warehouse Worker
- Electrician
क्या सच में Without Investment Online पैसे कमा सकते हैं?
हां, बिलकुल! ऑनलाइन ज्यादातर तरीके ऐसे ही है। जिसमे आपको एक रुपया भी किसी को देने की जरूरत नहीं है और कुछ तरीके में है भी तो वो बहुत कम है। हालांकि फिर हमने ऐसे तरीके को इस लेख में नहीं जोड़ा है। अगर आप ऑनलाइन कमाने में तरीकों को विस्तार से जानना चाहते हैं। तो इस लेख को जरूर पढ़ें।
बिना पैसा लगाए पैसे कमाने वाला सबसे बढ़िया ऐप
बिना पैसा लगाए पैसे कमाने वाला सबसे बढ़िया ऐप YouTube है। यहां आप वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं। ऑनलाइन करियर बनाने के लिए मुझे यह सबसे भरोसेमंद प्लैटफॉर्म मालूम पड़ता है।
बिना पैसा लगाए पैसे कमाने वाला सबसे बढ़िया गेम
बिना पैसा लगाए पैसे कमाने वाला सबसे बढ़िया गेम – मेरे ख्याल से Winzo होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि यह प्लेटफॉर्म तो काफी आकर्षक है ही। यहां हमें अपने सभी फेवरेट गेम देखने को मिलता है। यानी आपको कोई और गेम डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी।
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. क्या मैं बिना निवेश के पैसे कमा सकते हूं?
हां, बिलकुल! यहां मैंने बिना निवेश के पैसे कमाने के 10 तरीके बता दिए हैं। आपको जो तरीका पसंद आए, आप वो करना शुरू कर सकते हैं और अगर कोई प्रश्न है। तो पहले पूछ लीजिए।
2. भारत में निवेश के बिना ऑनलाइन कमाई कैसे करें?
भारत में निवेश के बिना ऑनलाइन कमाई के 10 तरीके यहां हमने बताया है। आप इन तरीकों से कमाई कर सकते हैं। वो बिना किसी प्रकार के निवेश के।
3. बिना इन्वेस्टमेंट के 500 रुपए प्रतिदिन कैसे कमाए?
बिना इन्वेस्टमेंट के प्रतिदिन 500 रुपए कमाने के लिए आप निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं।
1. Facebook
2. Instagram
3. YouTube
4. Earning Game
5. Earning App
6. YouTube
हालांकि आप सभी तरीके से प्रतिदिन 500 रुपए आराम से कर सकते हैं।
Conclusion
मेरे पास पैसा नहीं है तो मैं क्या करूं? मेरे दोस्त, आपके पास पैसा नहीं है। इसलिए तो यह लेख लिख रहा हूं। ताकि आप बिना पैसे के पैसे कमा सके। वैसे आपने यह लेख पढ़ ही लिया होगा। तो बताइए, यह लेख आपको कैसा लगा? क्या आपका कोई सवाल है?
अगर है तो जरूर पूछें। हालांकि हमने पूरी कोशिश की है की इस लेख में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के सिर्फ ऐसे तरीके बताऊं। जिससे पैसे कमाने के लिए पैसे लगाने की आवश्यकता नहीं है।
Subscribe to our email newsletter to get the latest posts delivered right to your email.
Comments