Reselling Business से पैसे! क्या आपने इस बिजनेस का नाम पहले सुना था। क्या आप भी बिजनेस करना चाहते थे। आपको जानकर खुशी होगी, की अब हम ऑनलाइन बिजनेस भी कर सकते हैं। INDbook.net के इस लेख में हमने एक बेहतरीन ऑनलाइन बिजनेस के बारे में बताया है। जी हां, Reselling Business को भी अब हम ऑनलाइन कर सकते हैं।

पढ़िए: ऑनलाइन बिजनेस कैसे करे?

अब यह ऑनलाइन रिसेलिंग हो गया है। जिसे घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं और कमा सकते हैं; 30000 रुपए महीना!

Reselling Business से पैसे कैसे कमाए?

क्या आप भी घर बैठे ऑनलाइन रिसेलिंग बिजनेस करना है। लेकिन क्या आपको पता है कि Reselling Business आखिर है क्या? इस बिजनेस में हमे क्या करना होता है। चलिए पहले जानते हैं कि Reselling Business क्या है? इसे पहले किस तरह किया जाता था और अब किस तरह किया जाता है? यानी ऑनलाइन रीसेलिंग कैसे होती है।

Reselling Business क्या है?

जैसा की हम देख सकते हैं कि Reselling Business दो शब्दो से मिलकर बना है। Reselling और Business!

यहां Reselling का मतलब उस क्रिया से है। जिसमें दोबारा सेल किया जाता है। मतलब खरीद कर सेल करना रीसेल है। उदाहरण के लिए एक बाइक खरीदी फिर कुछ महीनो बाद बेच दिया! यह भी रिसेलिंग के अंतर्गत आएगा।

जब हम इस क्रिया को कर के प्रॉफिट कमाते हैं। तो वह रिसेलिंग बिजनेस है। अब जैसे मान लोग आपने एक पुरानी बाइक 12 हजार में खरीदी और फिर उसे 1600 में बेच दिया। तो इसमें आपने 4 हजार का प्रॉफिट कमाया। अतः यह भी रिसेलिंग बिजनेस का उदाहरण है।

इस क्रिया में सबसे पहले हमें एक सेलर ढूंढना होगा। जो बाइक बेच रहा हो, फिर बायर ढूढना होता है। जो इसे अधिक कीमत पर खरीद सके। यह प्रोसेस थोड़ा बड़ा और कठिन हो जाता है। लेकिन,

घबराइए मत; ऑनलाइन रिसेलिंग में आपको इतना कुछ करने की आवश्यकता नहीं है।

इसे अच्छे से समझने के लिए एक और उदाहरण देता हूं। आपको याद होगा; पहले फेरीवाले आया करते थे। जो गांवों और शहरों में घर-घर जाकर समान बेचा करते थे। ये लोग शहर से थोक समान खरीदते थे, जो इन्हें सस्ता पड़ता था। फिर उसे घर-घर जाकर अधिक कीमत पर बेच दिया करते थे।

इसमें मुनाफा अधिक होता था, हालांकि मेहनत भी अधिक था। क्योंकि ये लोग पूरा दिन अपना सामान लेकर घूमते थे। इसी को आज घर बैठे कर सकते हैं; ऑनलाइन

तरीका वही पुराना है; कम कीमत पर खरीदना है, फिर मुनाफा जोड़कर बेच देना है।

किंतु अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इसे अब घर बैठे किया जा सकता है और अब आपको खरीदना भी नहीं है। मतलब इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना होगा। चूंकि आपको कुछ खरीदना नहीं है, तो नुकसान का डर भी नहीं है।

पहले: इस बिजनेस में नुकसान भी हो जाता था। समान खरीदा, लेकिन बिका नहीं; इस तरह नुकसान हो जाता था।

लेकिन अब आप बिना पैसे के यह बिजनेस कर सकते हैं। ऑनलाइन होने से मेहनत के साथ-साथ नुकसान भी शून्य हो गया है।

यह तो था ऑफलाइन रिसेलिंग बिजनेस, चलिए अब समझते हैं ऑनलाइन रिसेलिंग बिजनेस को; ऑनलाइन रीसेलिंग कैसे काम करती है?

ऑनलाइन रीसेलिंग कैसे काम करती है?

खरीदा कितनो में, फिर बेच दिया कितनो में

यही है रिसेलिंग बिजनेस

सब कुछ रिसेलिंग बिजनेस ही तो है, अपने उस दुकान वाले को देख लो; वो भी तो थोक समान कहीं और से लाता है, फिर उसे खुदरा में बेचता है। थोक में उन्हें समान सस्ता मिल जाता है। इस तरह लगभग सभी जगह रिसेलिंग बिजनेस देखने को मिलेगा। चलिए बात करते हैं की ऑनलाइन रिसेलिंग कैसे काम करता है?

ऑनलाइन ऐसे कई मार्केटप्लेस हैं। जो रिसेलिंग की सुविधा देती है। इस सुविधा से इनकी सेल बढ़ जाती है और सेलर्स की इनकम! इनमें सबसे पॉपुलर मीशो ऐप है। जिसकी मदद से ऑनलाइन रिसेलिंग को समझेंगे। साथ ही मीशो ऐप कैसे काम करता है। यह भी जान पाएंगे।

Find Product and Client in Reselling Business
Product For Customer

1. क्लाइंट ढूंढना!

यह प्रोडक्ट 219 रुपए में मिल रहा है। इसे हम अपने क्लाइंट को सेल कर रहे हैं। हमने क्लाइंट को इसका प्राइस 279 रुपए बताया है। मतलब इस सेल से हमें 60 रुपए का प्रॉफिट होगा। इस प्रोडक्ट को क्लाइंट के पास डिलीवर करने के लिए एड्रेस और फोन नंबर ले लिया है।

2. डिलीवर करना!

अब हमें इस प्रोडक्ट को क्लाइंट के एड्रेस पर डिलीवर कर देना है। जिस तरह हम अमेजन और फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करते हैं। उसी तरह यहां भी आपको ऑर्डर लगाना है। पर यहां आपको अपना एड्रेस नहीं, बल्कि क्लाइंट का एड्रेस और फोन नंबर डालना है। क्योंकि हमें प्रोडक्ट क्लाइंट के पास डिलीवर करना है।

Order Product in Reselling Business
Payment Page

डिलीवर करते समय पेमेंट पेज पर आपको Reselling the Order? में Yes कर के फाइनल प्राइस डालना है। फाइनल प्राइस वो प्राइस होगा। जितना आपने क्लाइंट को बोला है। यहां इस प्रोडक्ट का प्राइस मैंने 279 बोला था। इसलिए मैं 279 डाल रहा हूं और ऑर्डर कर दूंगा।

Margin Earned in Reselling Business
Earn Margin

3. मार्जिन कमाना!

चूंकि प्रोडक्ट का प्राइस 219 रुपए है और 279 रुपए में बेच रहा हूं। तो मेरा मुनाफा 60 रुपए होगा। मुनाफा को Margin कहते हैं। यह सीधा हमारे बैंक खाते में आता है। जब प्रोडक्ट को डिलीवर कर दिया जाता है।

जब प्रोडक्ट डिलीवर होता है। तब क्लाइंट 279 रुपए देगा। इसमें से 219 रुपए Seller को तथा 60 रुपए Reseller यानी मुझे मिलेगा।

इस तरह ऑनलाइन रिसेलिंग काम करता है। तो देखा आपने ऑनलाइन रिसेलिंग में हमें ज्यादा कुछ नहीं, बस क्लाइंट खोजना होता है। क्लाइंट वो होते हैं। जिसे रिसेलर अपना प्रोडक्ट बेचता है।

बाकी सब कुछ रिसेलिंग ऐप करते हैं। ये कुछ निम्नलिखित पॉपुलर रिसेलिंग ऐप है। जो लोकप्रिय के साथ विश्वाशपात्र भी है।

  • Meesho
  • GlowRoad
  • Shop101

Reselling Business से पैसे कैसे कमाए?

ऑनलाइन Reselling Business से पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ क्लाइंट ढूंढना है। जिसे आप प्रोडक्ट बेच सके। लेकिन ऐसे ग्राहक मिलेगा कैसे?

यही तो आपको करना है; मेहनत न सही, लेकिन बुद्धि तो लगाना ही होगा। जी हां, इसमें Hardwork नहीं Smart Work की जरूरत है।

आपको करना होगा; थोड़ी मार्केटिंग, मार्केटिंग😳

जी हां, इसमें आपको पैसे नहीं लगाना, आमतौर पर शुरुआत में तो बिल्कुल भी नहीं। आपको करना है ऑर्गेनिक मार्केटिंग; अब यह क्या है?

यह मार्केटिंग का तरीका है: जिसमे बिना पैसा लगाए मार्केटिंग किया जाता है। Organic Marketing बेहतर होता है Paid Marketing से! लेकिन यह करना कैसे है?

इसे आप ऑनलाइन ब्लॉग पोस्ट, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और यूट्यूब पर वीडियो पब्लिश कर के कर सकते हैं। ब्लॉग पोस्ट, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और यूट्यूब वीडियो में रिसेलिंग प्रोडक्ट को शेयर और प्रोमोट करना है। पोस्ट के साथ Call to Action बटन दीजिए। जिसके माध्यम से प्रोडक्ट खरीदने के लिए आपको संपर्क या मैसेज कर सके।

फिर क्या उनके पसंदीदा प्रोडक्ट उनके घर डिलीवर कीजिए। प्रोडक्ट डिलीवर करने से पहले डिलीवरी एड्रेस और फोन नंबर जरूर मांग लें। शुरुआत में कमाई नहीं होगी या फिर न के बराबर होगी। क्योंकि शुरुआत में आपके उतने फॉलोअर्स नहीं होंगे। तो आपको मुख्य ध्यान फॉलोअर्स बढ़ाने पर ध्यान देना है।

ऑनलाइन रिसेलिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?

ऑनलाइन रिसेलिंग में सबसे महत्वपूर्ण है की हमारे पास कोई बड़ा कम्युनिटी हो। कम्युनिटी मतलब कोई ऐसा ब्लॉग, वेबसाइट, यूट्यूब या कोई सोशल मीडिया; जिसपर लाखो में फॉलोअर्स हो। कम से कम हजारों जरूर हो।

मुझे पता है कि; आपके पास ऐसा कोई कम्युनिटी नहीं होगा। अगर होता, तो आप पहले से ही पैसे कमा रहे होते। लेकिन अभी भी देर नहीं हुआ। आप आज से ही शुरू कर सकते हो। लेकिन करना क्या है? आपको ये तीन स्टेप्स का पालन करना है। चाहे जितना समय लगे। ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इसमें समय लगेगा।

पहले: कम्युनिटी बनाना!

सबसे पहले आपको किसी ब्लॉग, यूट्यूब या किसी अन्य सोशल मीडिया पेज बना लेना है। आप एक से अधिक पेज पर भी काम कर सकते हो। लेकिन ऐसे में आपको बहुत ज्यादा टाइम देना होगा। इन कार्यों में! इसलिए कोशिश एक-दो प्लेटफार्म से ही करें। रिसेलिंग के लिए मेरे खयाल से यूट्यूब, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि बेहतर है। आज तो व्हाट्सएप पर चैनल बना सकते हैं।

फिर: फॉलोअर्स बढ़ाना!

बनाने के बाद आपका काम है। इस पर फॉलोअर्स बढ़ाना! लेकिन ध्यान दीजिए अगर शुरू में ही रिसेलिंग के लिए प्रोडक्ट शेयर करना शुरू कर दिया। तो कोई फॉलो ही नहीं करेगा। जब आपके फॉलोअर्स लाखो में हो। तब शेयर करना है। ताकि लाखो में 8-10 लोगों को आपका प्रोडक्ट जरूर पसंद आएगा। फिर कैसे बढ़ाना है?

मैंने बहुत पहले एक यूट्यूब चैनल देखा था। जिसपर एक एक्ट्रेस से जुड़ी ख़बरें और अपडेट शेयर किया जाता था। खासकर के शॉर्ट्स वीडियो। अभी उनके चैनल पर दो लाख सब्सक्राइबर है। अब वो एक्ट्रेस के फोटोग्राफ्स के साथ प्रोडक्ट का फोटो भी शेयर करते हैं और लोग खरीदते भी हैं।

अंत में: आपकी कमाई

आपको इसी तरह करना है। जब आपके फॉलोअर्स अच्छे खासे हो जाए। तब ही उसपर रिसेलिंग करना है। यकीन मानिए तब आपकी कमाई भी अच्छी खासी होगी।

साथ ही आपके लिए अन्य कई कमाई के रास्ते खुल जायेंगे। यदि आपने भी यूट्यूब शुरू किया है। तो इतने सब्सक्राइबर के बाद आप यूट्यूब से भी कमाएंगे। इसी तरह सभी सोशल मीडिया से आप कमा पाएंगे। अधिक जानकारी हमारे विस्तृत लेख जरूर पढ़ें। जैसे; सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए, ब्लॉग से पैसे कमाए

इसे भी पढ़े:-

मैं रीसेलिंग से कितना पैसा कमा सकता हूं?

जैसा की इस लेख में कई बार बोला है की इस बिजनेस से आप लाखो रुपए कमा सकते हैं। क्योंकि सच में इस ऑनलाइन बिजनेस में पोटेंशियल है। बस आपको दिमाग लगाना है।

रीसेलिंग से कमाए हुए पैसे कैसे मिलते हैं?

रिसेलिंग से कमाए हुए पैसे सीधे आपके बैंक खाते में डिपॉजिट कर दिया जाता है। इसलिए आपको रिसेलिंग ऐप में अपनी बैंक खाते की डिटेल्स भर देनी है।

ऑनलाइन रीसेलिंग पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा है?

जी हां, Reselling Business ऑनलाइन पैसे कमाने का लोकप्रिय और विश्वासपात्र तरीका है। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा की यह ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा धंधा साबित हो सकता है।

Conclusion – Reselling Business in Hindi

आपने पूरा लेख पढ़ लिया! अब आपने क्या सोचा? कैसा है तरीका, क्या आप इसे करेंगे। INDbook.net आपको बताएगा की Reseller कौन बन सकता है और कौन Reselling Business कर सकता है। वैसे तो इसे कोई भी कर सकता है। लेकिन ऑनलाइन रिसेलिंग खासतौर पर गृहणी महिलाओं के लिए उपयोगी माना गया है। क्योंकि वे अपने घर से घर के कामों के साथ कर सकती है। लेकिन ऐसा नहीं है की आप नहीं कर सकते हैं। आप भी Reselling Business से पैसे कमा सकते हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Categorized in: