क्या आप भी बिजनेस करना चाहते हैं? बिजनेस करने का सपना था? INDbook.net आपके लिए लाया है एक बिजनेस आइडिया! यह कोई नया नहीं है। इसे आप घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते हैं और इसे शुरू करने के लिए अधिक पैसे भी नहीं चाहिए।
दरअसल INDbook.net हमेशा एक नया और रोमांचक पैसे कमाने का तरीका लाता है। हमने पिछले लेख में कई ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका बताया है। सोचा क्यों न इस बार किसी बिजनेस के बारे में बता दिया जाए। जिसे शुरू करना आसान और सुलभ हो।
ऐसे में हमें एफिलिएट मार्केटिंग सही लगा! अगर आप ऑनलाइन करियर बनाना चाहते हैं। तो आपके लिए यह बिजनेस बेहतरीन साबित हो सकता है। यह सच है की Affiliate Marketing एक बिजनेस है। लेकिन इसे जल्दी अमीर बनने की चाबी न समझें।
अगर आप भी Affiliate Marketing करना चाहते हैं। तो इस लेख को जरूर पढ़े। यहां आपको Affiliate Marketing के बारे में विस्तार से बताया गया है। सबसे पहले जानेंगे कि Affiliate Marketing क्या है और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
Table of Contents
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? (What is Affiliate Marketing in Hindi)
अगर आप इसके नाम को अच्छे से समझ लेते हैं। तो आपने Affiliate Marketing को भी समझ लिया है। क्योंकि सब कुछ इसके नाम में ही छिपा है। चलिए समझते हैं कैसे?
इसमें किसी कंपनी या संगठन के प्रोडक्ट को अपने मार्केटिंग स्किल से प्रमोट करना होता है। ताकि कोई व्यक्ति उसे खरीद सके। जब कोई व्यक्ति खरीदारी करता है। तो आपकी कमाई होगी।
एफिलिएट मार्केटिंग में कमाई कमीशन पर आधारित होती है। जिसमे प्रत्येक सेल पर कुछ हिस्सा आपको दे दिया जाता है।
इसमें कमीशन कुछ इस प्रकार हो सकती है।
- Percentage Based: इसमें आपको प्रोडक्ट सेल का कुछ प्रतिशत हिस्सा दे दिया जाता है।
- One Time: इसमें आपको प्रत्येक सेल पर एक Fixed Amount दिया जाता है।
- Tiered: इसमें परफॉर्मेंस के आधार पर कमीशन तय होता है। अच्छी परफॉर्मेंस पर कमीशन बढ़ा दी जाती है।
- Recurring: इसमें प्रत्येक भुगतान पर कमीशन मिलता है।
तो कुछ इस प्रकार से कमीशन मिल सकता है।
उदाहरण के लिए: यदि आप YouTube पर फोन रिव्यू का वीडियो बनाते हैं। तो आप Description में उस फोन का एक Affiliate Link दे सकते हैं। ताकि जब आपके Viewers आपके लिंक से वह फोन खरीदेंगे। तो आपको कमीशन मिलेगा।
यदि आप YouTube पर फोन रिव्यू नहीं करते हैं। तो अभी शुरू कर दीजिए। जरूरी नहीं है की फोन रिव्यू ही करना है।आप कुछ और भी कर सकते हैं। क्योंकि Affiliate Marketing में कमाई प्रोडक्ट की सेल पर निर्भर होती है और प्रोडक्ट की सेल के लिए आपको मार्केटिंग करना होगा।
वहीं अगर आपके पास YouTube या इसकी तरह कोई एक प्लेटफार्म होगा। तो मार्केटिंग आपके लिए आसान और फ्री हो सकता है। आप YouTube के साथ या इसके अलावा Facebook, Instagram, Telegram और WhatsApp Channel प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन प्लेटफॉर्म से एफिलिएट मार्केटिंग करना है। तो आपके अकाउंट पर फॉलोअर्स मिलियंस में होने चाहिए। कम से कम लाखो में होना जरूरी है। ताकि जब आप अपने अकाउंट पर कोई प्रोडक्ट शेयर करे। तो कुछ लोग जरूर खरीदे। अब अगर आपके फॉलोअर्स लाखो में होगा। तो कुछ लोग जरूर खरीद लेंगे।
इस तरह एफिलिएट मार्केटिंग से आपकी कमाई होगी। ऊपर हमने Affiliate Link शब्द का उपयोग किया था। एफिलिएट मार्केटिंग में यह एक महत्वपूर्ण शब्द है। इसे समझना जरूरी है। इसे समझने के लिए पहले हमे Affiliate Program को समझना होगा।
What is Affiliate Program?
जो भी कंपनी या संगठन अपने प्रोडक्ट के लिए एफिलिएट मार्केटिंग करवाना चाहती है। वह Affiliate Program शुरू करती है। यह एक तरह का अकाउंट होता है। जिससे जुड़कर कोई एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकता है।
उदाहरण के लिए:
दरअसल Affiliate Link एक Unique Web Link है। जो आपके सेल को ट्रैक कर सकता है। यानी अगर आप फ्लिपकार्ट के किसी प्रोडक्ट को अपने अकाउंट पर शेयर करना चाहते हैं। ताकि कोई खरीदारी करे, तो आपकी कमाई हो।
तो सबसे पहले आपको उस प्रोडक्ट का Affiliate Link या Affiliate Banner बनाना चाहिए। यह आप अपने Flipkart Affiliate Program से कर पाएंगे। फिर आप उस एफिलिएट लिंक को अपने अकाउंट पर शेयर करे। ताकि कोई उस लिंक पर क्लिक कर के खरीदारी करे।
तो उसे ट्रैक किया जा सके की इसे आपने सेल किया है। ताकि आपको आपका कमीशन मिल सके।
Types of Affiliate Program? (Affiliate Marketing से पैसे कैसे मिलते हैं?)
- Pay Per Sale (PPS): इस तरह के प्रोग्राम में प्रत्येक सेल पर कमीशन दिया जाता है। उदाहरण के लिए: Amazon और Flipkart का Affiliate Program PPS पर आधारित है।
- Pay Per Click (PPC): इसमें प्रत्येक क्लिक पर भुगतान मिलता है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण Google Adsense है।
- Pay Per Lead (PPL): इसमें प्रत्येक लीड पर भुगतान दिया जाता है। जैसे; Insurance
- Pay Per Install (PPI): इसमें प्रत्येक ऐप इंस्टालेशन पर भुगतान किया जाता है। इसे Referral Program भी कहते हैं।
- Recurring Affiliate Program: इसमें प्रत्येक भुगतान पर कमीशन दिया जाता है। यह सब्सक्रिप्शन मॉडल पर काम करता है।
हालांकि एफिलिएट मार्केटिंग PPS के लिए अधिक लोकप्रिय है।
कोई कंपनी एफिलिएट मार्केटिंग क्यों करवाती है?
जब किसी कंपनी को अपने प्रोडक्ट की सेल में वृद्धि करना होता है। तो वे कई तरह के मार्केटिंग स्ट्रेटजी का इस्तेमाल करती है। जैसे; विज्ञापन करना!
इसी तरह एफिलिएट मार्केटिंग भी सेल बढ़ाने का एक स्ट्रेटजी है। लोग एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़कर कमाई करना चाहते हैं। इसके लिए वो प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं। ताकि सेल हो सके। इस तरह प्रोडक्ट की सेल में वृद्धि होती है। जिसके लिए उन्हें कुछ कमीशन देकर पुरस्कृत किया जाता है। ताकि इसी तरह वो सेल करते रहें।
Affiliate Marketing कैसे काम करता है?
एफिलिएट मार्केटिंग में इन्हीं चारो का खेला है। अगर आप इसे समझ जाते हैं। तो आपने एफिलिएट मार्केटिंग के कार्यप्रणाली को भी समझ लिया है।
- विक्रेता (Merchant): विक्रेता वह व्यक्ति या कंपनी है। जो प्रोडक्ट या सर्विसेज बनाती और बेचती है। ये अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए एफिलिएट्स की सहायता लेती है।
- एफिलिएट (Affiliate): एफिलिएट वह व्यक्ति है। जो विक्रेता के प्रोडक्ट या सर्विसेज को प्रोमोट करती है। ताकि सेल कर कमीशन प्राप्त किया जा सके। एफिलिएट अपने ब्लॉग, वेबसाइट, सोशल मीडिया या अन्य चैनलों का उपयोग करके प्रोडक्ट को प्रोमोट करता है।
- उपभोक्ता (Consumer): एफिलिएट मार्केटिंग में उपभोक्ता वे लोग हैं। जो एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट या सर्विसेज खरीदते हैं। प्रत्येक खरीदारी पर एफिलिएट को अच्छा खासा कमीशन मिलता है।
- एफिलिएट प्रोग्राम (Affiliate Program): एफिलिएट प्रोग्राम एक प्लेटफॉर्म या प्रणाली है। जो एफिलिएट लिंक द्वारा की गई सेल को ट्रैक करता है और एफिलिएट्स को कमीशन देता है। यहां एफिलिएट्स के लिए यूनिक एफिलिएट लिंक, एफिलिएट बैनर और मार्केटिंग संबंधित अन्य सामग्री भी प्रदान करता है।
जब Merchant सेल में वृद्धि के लिए Affiliate Program शुरू करती है। तब Affiliates इस प्रोग्राम से जुड़कर Consumer को बेचते हैं। इस प्रक्रिया को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं और इस तरह से सेल में वृद्धि हो जाती है। अर्थात इस तरह एफिलिएट मार्केटिंग काम करता है।
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको मात्र Affiliate Program के साथ जुड़ना होगा और प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बनाकर मार्केटिंग करना होगा।
मार्केटिंग करना इतना आसान नहीं है। आप पैसे देकर भी मार्केटिंग कर सकते हैं। लेकिन हमें पैसे कमाने हैं, न की मार्केटिंग में पैसे लगाना है। जो की इतना आसान भी नहीं होता है।
मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा है की हम खुदका ब्लॉग, वेबसाइट, यूट्यूब या कोई अन्य सोशल मीडिया का उपयोग करें। मतलब आपके पास इनमें से कोई होना चाहिए। जिसके फॉलोवर्स लाखो में हो। ताकि कुछ लोग खरीदारी जरूर करें।
मुझे पता है की आपके पास ऐसा कोई प्लेटफॉर्म नहीं होगा। जिस पर लाखो में फॉलोअर हो और न कोई ब्लॉग या वेबसाइट होगा। है न
ऐसे में एफिलिएट मार्केटिंग करना मुश्किल है। हमारी सलाह है की पहले आप खुद कोई प्लेटफॉर्म बनाएं और फॉलोअर्स बढ़ाएं। फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए तरह तरह के उपाय कर सकते हैं। चलिए जानते हैं की शुरू से शुरुआत कैसे करे…
Affiliate Marketing कैसे करें?
Affiliate Marketing शुरू करने के लिए भी आपको मात्र चार स्टेप्स को पूरा करना होगा। वो चार स्टेप्स निम्नलिखित है।
1. पंजीकरण (Registration)
आपको दो प्लैटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करना होता है।
पहला: एफिलिएट प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन होगा। जिसके माध्यम से आप प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बना सकते हैं।
दूसरा: किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। ताकि आप वहां अपने एफिलिएट लिंक को प्रमोट कर सको।
2. प्रमोशन (Promotion)
प्रमोशन करना! एफिलिएट मार्केटिंग का प्रमुख हिस्सा है। बिना प्रमोशन किए, आप प्रोडक्ट नहीं बेच सकते हैं। इसके लिए आप तरह तरह के मार्केटिंग स्ट्रेटजी अपना सकते हैं।
बेहतर यही है की आप किसी सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर वहां अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करें। हालांकि इसके लिए आपके सोशल मीडिया पर अकाउंट पर फॉलोअर्स अच्छे खासे होने चाहिए।
3. क्लिक और खरीदारी (Selling)
जब आप अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक शेयर करेंगे। तो वह आपके सभी फॉलोअर्स तक पहुंचेगा। अगर आपका फॉलोअर्स बहुत ज्यादा है। तो कई सारे लोग उस एफिलिएट लिंक पर क्लिक कर के खरीदारी कर सकते हैं।
4. कमीशन (Commision)
जिसके लिए आपको अच्छा खासा कमीशन दिया जाएगा। साथ ही प्रोडक्ट का प्राइस भी सामान रहेगा। मतलब आपको कमीशन देने के लिए आपके फॉलोअर्स को अधिक कीमत (Extra Cost) देने की आवश्यकता भी नहीं है।
इस तरह एफिलिएट मार्केटिंग काम करता हैं।
Affiliate Marketing शुरू करने के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म
चलिए अब जानते हैं की एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए सबसे बढ़िया Social Media Platform और Affiliate Program कौन सा है।
Best Affiliate Program for Affiliate Marketing
- Amazon Associates
- Flipkart Affiliate Program
- Reseller Club
- ClickBank
- ShareASale
Conclusion – Affiliate Marketing in Hindi
- एफिलिएट मार्केटिंग जल्दी अमीर बनने का तरीका नहीं है।
- इसमें आपको लगातार मेहनत के साथ धैर्य की भी आवश्यकता होगी।
- एफिलिएट मार्केटिंग पार्ट टाइम-फुल टाइम दोनो के लिए बेहतर है।
- अतिरिक्त कमाई के लिए भी एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा तरीका है।
उम्मीद है की यह लेख आपको एफिलिएट मार्केटिंग की पूरी जानकारी प्रदान किया होगा। जैसा कि मैंने बताया की यह एक ऑनलाइन बिजनेस है। लेकिन इसे आसान न समझें। आपको मेहनत तो करना ही होगा।
साथ ही एफिलिएट मार्केटिंग में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत, लगन और धैर्य के अलावा अपनी विशेषज्ञता का क्षेत्र चुनना, दर्शकों को समझना, गुणवतापूर्ण सामग्री बनाना, बाजारों का अध्यन करना और समझने भी आना चाहिए। ताकि आप अपने ऑडियंस के प्रासंगिक और दिलचस्प सामग्री बना सके।
शुभकामनाएं!
Subscribe to our email newsletter to get the latest posts delivered right to your email.
Comments