जैसा की हमने आपसे वादा किया था की हम जल्द ही ऑनलाइन पैसे कमाने के एक और आसान और सरल तरीका लेकर आऊंगा। तो यह लेख उसी वादा को पूरा करता है। क्योंकि PTC Website से पैसे कमाना सच में आसान और सुलभ है। इससे आप घर बैठे पैसे लाखो कमा सकते हैं। वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट और फीस के! मतलब PTC Website पैसे कमाने का मौका तो देती है, लेकिन इसके बदले कोई शुल्क नहीं है। है न अच्छा!

तो अगर आप भी इस तरह के वेबसाइट ढूंढ रहे थे। जिससे घर बैठे पैसे कमाया जा सके और जिसे कोई भी शुरू कर सके। मतलब करना आसान हो! तो PTC Website आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। चलिए पहले जानते हैं PTC Website के बारे में! PTC Website क्या है और PTC Website से पैसे कैसे कमाए?

इसे पढ़िए: Online Survey से पैसे कैसे कमाए? सर्वे कर के 20 हजार महीना

PTC Website क्या है?

PTC Website से पैसे कैसे कमाए?

PTC Website! जिसमें PTC का मतलब Pay to Click है। यह इसका पूरा नाम है। जो PTC Website को परिभाषित करता है की यह हर क्लिक पर भुगतान करता है। PTC Website घर बैठे पैसे कमाने (Work From Home) के लिए जाना जाता है। यह मुख्य रूप से विज्ञापन (Advertisement) देखने के लिए जाना जाता है।

यहां आप विज्ञापन देखकर और क्लिक कर के पैसे कमाते हैं। इसीलिए इस वेबसाइट को Paid to Click यानी PTC कहते हैं। PTC Website पर जब कोई विज्ञापन दाता (Advertiser) विज्ञापन कराते हैं। तो कुछ हिस्सा PTC Website खुद रखता है और कुछ हिस्सा क्लिक करने वाले को देता है। इस तरह आप PTC Website से पैसे कमाते हैं। है न आसान!

चलिए जानते हैं की इस आसन तरीके से पैसे कमाने के कई क्या करना होगा।

इसे पढ़िए: PPD Website क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए?

PTC Website से पैसे कैसे कमाए?

PTC Website क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं। इसकी जानकारी हमने बता दिया है। आप समझ गए होंगे कि इससे पैसे कमाने के लिए क्या करना है और इसमें काम क्या करना है। इसमें काम शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको किसी एक या एक से अधिक PTC Website पर अकाउंट खोलना होगा।

अकाउंट खोलना आसान है। बस कुछ डिटेल्स जैसे नाम और ईमेल आदि देकर अकाउंट खोल सकते हैं। समस्या आने पर हमसे संपर्क कर सकते हैं। अकाउंट खोलने के लिए नीचे हमने कुछ PTC Website बताया है। जो निम्नलिखित है –

इन PTC Website में PTC टास्क के अलावा भी कई तरह टास्क मिलेंगे। जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।

क्या मैं भी PTC Website से पैसे कमा सकता हूं?

जी हां, कोई भी PTC Website की मदद से घर बैठे पैसे कमा सकता है।

इसे भी पढ़िए:

Conclusion

लेकिन ध्यान रहे, की INDbook.net इन तरीकों को ज्यादा प्राथमिकता नहीं देता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस तरीके से हम उतना नहीं कमा सकते हैं। जितना एक व्यक्ति को कमाना चाहिए या कमाना चाहता है। अगर आप अपना कैरियर ऑनलाइन की दुनिया में शुरू करना चाहते हैं। तो INDbook.net इस तरह की वेबसाइट से पैसे कमाने का सलाह नहीं देगा।

हां, अगर आप एक स्टूडेंट है, या थोड़े पैसे कमाना चाहते हैं। जिससे आपके मोबाइल रिचार्ज हो जाए या पॉकेट खर्चा हो जाए। तो आप यह कर सकते हैं। ऐसा नहीं है की इससे 200 या 400 रुपए ही कमा सकते हैं। कई लोग इससे अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Categorized in: