आज पूरा भारत डिजिटल भारत की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन अभी भी ज्यादातर लोगों को ऑनलाइन पैसे कमाना एक झूठ या फ्रॉड लगता है। इसलिए हमने शुरू किया है, INDbook.net को! जिसका उद्देश्य लोगों में ऑनलाइन पैसे कमाने के प्रति जागरूकता और विश्वास लाना है। अभी तक हमने INDbook.net पर ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके बताए हैं। चुकी PPD Network भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक लोकप्रिय तरीका है।

इसलिए इसके बारे में भी बताना जरूरी है। तो इस लेख में आप PPD Network के बारे में जानेंगे। जैसे की PPD Network क्या है और PPD Network से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। PPD Network वेबसाइट से पैसे कौन कमा सकता है और पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा? यह भी जानेंगे। सच बताऊं तो PPD Network वेबसाइट से पैसे कमाना आसान है। दरअसल कुछ समय से हम सिर्फ ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके बता रहे हैं।

क्योंकि ज्यादातर लोग आसान तरीका ही पसंद करते हैं। उन्हीं में यह लेख भी शामिल है। यकीन मानिए PPD Network से पैसे कमाना आसान और सरल है। इसके बाद भी हम कई लेख लाने वाले हैं। जिसमें ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके बताए गए हैं। इससे पहले हमने ऑनलाइन पैसे कमाने के अच्छे और विश्वाशपात्र तरीके बताए हैं। जिसे आप INDbook.net पर पढ़ सकते हैं।

पीपीडी नेटवर्क क्या है?

PPD Website से पैसे कैसे कमाए

PPD का मतलब Pay Per Download होता है। यह इसका फुल फॉर्म है। जिससे यह साफ पता चलता है कि इसमें प्रति डाउनलोड पर भुगतान किया जाता है।

PPD Network एक वेबसाइट है। जिसपर हम कोई फाइल या वीडियो अपलोड कर सकते हैं। जिसके प्रत्येक डाउनलोड पर आपको पैसे दिए जाते हैं। है न आसान!

जब हम PPD Network वेबसाइट पर कोई वीडियो या फाइल डालते हैं। तो उसे इस वेबसाइट से कोई भी डाउनलोड कर सकता है और यदि कोई करता है। तो आपको पैसे दिए जायेंगे। है न बढ़िया!

इसे पढ़िए: PTC Website क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

PPD Website से पैसे कैसे कमाए?

PPD Network वेबसाइट आपके वीडियो या फाइल के प्रत्येक डाउनलोड पर भुगतान करता है। इससे पैसे कमाने के लिए आपको करना बस इतना है कि लोग आपके वीडियो या फाइल को डाउनलोड करें। जितना अधिक डाउनलोड करेंगे, उतना अधिक आपकी कमाई होगी। अधिक कमाई के लिए आप निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं।

  • PPD Network वेबसाइट पर आपको अच्छे और उपयोगी वीडियो या फाइल अपलोड करना है। ताकि लोग उसे डाउनलोड करना चाहेंगे।
  • उदाहरण: आप बोर्ड एग्जाम के लिए सैंपल पेपर, ट्यूटोरियल या मूवी अपलोड कर सकते हैं। क्योंकि ये सब लोग डाउनलोड करना चाहते हैं 
  • अधिक कमाई के लिए आप इसे अपने दोस्तो और रिलेटिव्स के पास शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा तरह तरह के सोशल मीडिया का भी उपयोग कर सकते हैं। जब आप कोई फाइल या वीडियो अपलोड करेंगे। तो अपलोड होने के बाद उसका लिंक (URL) शेयर करना है। ताकि उस पर क्लिक कर के आपके वीडियो या फाइल को डाउनलोड कर सके।

अब आप PPD Network वेबसाइट को समझ गए होंगे। PPD वेबसाइट निम्नलिखित है।

  • UserCloud
  • File-Upload
  • Douploads
  • Daily Upload

लेकिन जैसा की मैं हमेशा कहता हूं की हर काम हर कोई नहीं कर सकता। इसलिए ये समझना भी जरूरी है कि PPD Network वेबसाइट किसके लिए सही है? इससे पैसे कौन कमा सकता है? अगर आपको यह पसंद आया! तो आपको इससे पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा।

PPD Network वेबसाइट किसके लिए सही है?

अगर आप ब्लॉगर या यूट्यूबर हैं। जिसके पास ब्लॉग या यूट्यूब चैनल है। जिसपर महीने के हजारों व्यूज है। या फिर टेलीग्राम चैनल या ग्रुप, फेसबुक पेज या ग्रुप, व्हाट्सएप चैनल या ग्रुप इत्यादि है। जिसपर लाखो या कम से कम हजारों में फॉलोअर्स है। तो यह तरीका आपके लिए बिल्कुल सही है। ऐसा इसलिए कह रहा हूं। क्योंकि आपके बहुत सारे फॉलोअर्स हैं।

तो अगर आप शेयर करेंगे। तो इनमें से कुछ लोग भी डाउनलोड करेंगे। तो आपकी कमाई अच्छी खासी हो जायेगी। जैसे मान लीजिए आपके पास एक टेलीग्राम चैनल है। जिसपर आप बोर्ड एग्जाम से संबंधित अपडेट देते हैं। इसपर लाखो में फॉलोअर्स हैं।

ऐसे में आप बोर्ड एग्जाम से संबंधित कोई अपडेट को PPD वेबसाइट पर अपलोड कर के टेलीग्राम पर उसका लिंक शेयर कर सकते हैं। ऐसे में अपडेट जानने के लिए बहुत सारे लोग! लगभग सभी! डाउनलोड करेंगे। जिससे आपकी कमाई अच्छी खासी हो जायेगी।

लेकिन अगर आपके पास ऐसा कोई चैनल या ग्रुप नहीं है। तो यकीन मानिए आप कितना भी अपने दोस्तो और रिलेटिव्स को शेयर कर लीजिए। आप उतना नहीं कमा सकते हैं। जितना आप चाहते हैं। इसलिए ऐसे में यह आपके लिए सही नहीं है।

लेकिन अगर आपको ये तरीका आसान लगा है और आप इसे करना चाहते हैं। तो पहले आपको ग्रुप या चैनल बनाकर फॉलोअर्स बढ़ाना होगा।

इसे भी पढ़िए:

Conclusion

यह तरीका आपको कैसा लगा? हमें अपना जवाब कॉमेंट के माध्यम से दे सकते हैं। हमें उम्मीद है की यह लेख जिसमे हमने बताया है कि, PPD Network वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए? आपको आसान और बेहतरीन लगा होगा।

यह किसके लिए सही है और अगर आपको यह तरीका पसंद आया है। तो इसे कैसे कर सकते हैं। इसकी जानकारी हमने विस्तार से बताया है। किसी भी समस्या के लिए आप INDbook.net से संपर्क कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Categorized in: