इसके पिछले लेख में हमने Domain Flipping Business के बारे में बताया था, की कैसे आप Domain Flipping से पैसे कमा सकते हो। इसी से मुझे आइडिया आया की क्यों न Website Flipping Business के बारे में भी बता दिया जाय। दरअसल यह तरीका भारत में ज्यादा पॉपुलर नहीं है।
एक वेबसाइट बनाने में कई चीजों की आवश्यकता पड़ती है। जिनमे सबसे महत्वपूर्ण Domain Name और Hosting होता है। Hosting में हमारे वेबसाइट का सारा डाटा स्टोर होता है और Domain हमारे वेबसाइट का पता होता है। जैसे इस वेबसाइट का पता है; www.indbook.net
यह एक Domain Name है। जो इस वेबसाइट के लिए पते का काम कर रहा है। इसे आप अपने ब्राउजर में सर्च करेंगे। तो यह वेबसाइट ओपन हो जायेगा।
Website Flipping क्या है?
हालांकि अब भारत में भी सभी बिजनेस ऑनलाइन हो रहा है। जिसके लिए उन्हें वेबसाइट की आवश्यकता होगी। इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए आप Website Flipping Business शुरू कर सकते हैं।
यह बिल्कुल Domain Flipping Business Model पर काम करता है। किंतु थोड़ा अलग है। Domain Flipping Business में Domain खरीद कर Resell किया जाता था। जबकि इसमें आपको Domain के साथ Hosting भी खरीदना होगा। उसके बाद वेबसाइट बनाना होगा।
फिर आप इस वेबसाइट को बेच सकते हो। इसी को Website Flipping Business कहते हैं।
Website Flipping से पैसे कैसे कमाए?
एक वेबसाइट को आकर्षक बना कर उसमें अपनी मेहनताना जोड़कर बेचना ही Domain Flipping Business है।
अगर आप भी इस तरह पैसे कमाना चाहते हैं। तो आपको वेबसाइट के बारे में जानकारी होनी चाहिए। आपको वेबसाइट बनाने आना चाहिए।
इसे आप दो लक्ष्यों के साथ कर सकते हैं।
पहला: आप अपने क्लाइंट के आवश्यकताओं के अनुरूप वेबसाइट बना सकते हैं।
दूसरा: जिस तरह के वेबसाइट सबसे ज्यादा पॉपुलर है। मतलब जिस तरह के ज्यादातर लोग बनाना चाहते हैं। उस तरह के वेबसाइट बनाकर उसपर ऑर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ाकर बेच सकते हैं।
ऐसे वेबसाइट को लोग खरीद सकते हैं। वेबसाइट को बेचने के लिए निम्नलिखित साइट पॉपुलर है। यहां आप अपना वेबसाइट सेल कर सकते हैं।
- Flippa.com
- WebsiteBroker
- MotionInvest
Conclusion
उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा। इससे संबंधित लेख जरूर पढ़ें। जैसे की
Subscribe to our email newsletter to get the latest posts delivered right to your email.
Comments