Press ESC to close

Or check our Popular Categories...

बच्चे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? बच्चों की ऑनलाइन करियर के लिए 5 बेस्ट तरीके

Last Update: 11/07/2025

बच्चे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – हेलो बच्चों, कैसे हो आप सब? क्या आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो। यह लेख मैने आपके लिए ही लिखा है। इसमें मैं आपके लिए 10 तरीके बताना चाहता था। किंतु जब लिखने बैठा। तो मुझे सिर्फ 5 तरीके ही ऐसे लगे।

जो बच्चे कर सकते हैं और बच्चों के लिए ठीक भी है। इसलिए यहां हमने बच्चों आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के 5 तरीके बताया है। तो अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो। तो एक बार इन 5 तरीको को जरूर पढ़ें।

बच्चे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

मुझे यकीन है की आपको ये तरीके पसंद आयेंगे और जल्द ही इनसे पैसे कमाना शुरू भी कर देंगे।


बच्चे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

देखो बच्चों, ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप में से कोई एक इंटरनेट कनेक्शन के साथ होना चाहिए। तभी आप ऑनलाइन पैसे कमा पाएंगे।

आपके जैसे स्मार्ट बच्चों के लिए एक स्मार्टफोन काफी है। तो आप निम्नलिखित तरीके से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको तुरंत पैसे चाहिए। तो 4था और 5वां तरीका पढ़े। लेकिन अगर आप अधिक पैसे कमाना चाहते हैं और ऑनलाइन करियर बनाना चाहते हैं।

तो शुरू के तीन तरीके बेस्ट हैं आपके लिए

1. बच्चे यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं?

सीधे आसान भाषा में बताऊं तो YouTube से पैसे कमाने के लिए वीडियो बनाना होता है। जब आप वीडियो बनाकर YouTube पर डालते हैं। तब बहुत सारे लोग देखते हैं।

बस जितने ज्यादा लोग देखेंगे, आपकी कमाई उतने ज्यादा होगी। क्योंकि वीडियो के बीच-बीच में यूट्यूब विज्ञापन दिखाता है। तो जितने ज्यादा लोग वीडियो को देखेंगे। उतने ज्यादा विज्ञापन भी देखा जायेगा। इसलिए कमाई होती है।

इसके बजाय लाइक, कमेंट और सब्सक्राइब करने के पैसे नहीं मिलते हैं। हालांकि यूट्यूब से पैसे कमाने के और भी तरीके हैं। जैसे Affiliate Marketing, Sponsorship, Superchat, Subscription और YouTube Premium आदि। पर मुख्य विज्ञापन से ही होता है।

पढ़िए: YouTube से पैसे कैसे कमाए?

क्या एक बच्चा भी यूट्यूब से पैसे कमा सकता है?

जी हां, यह सच है आज कल के बच्चे स्मार्टफोन और इंटरनेट के बारे में काफी स्मार्ट हैं। वो YouTube से पैसे कमाने के लिए सक्षम है। हालांकि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए यूट्यूब मोनेटाइजेशंस पॉलिसी खिलाफ है। ऐसे में आप अपने माता-पिता का अकाउंट उपयोग कर सकते हैं।

2. बच्चे इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

यूट्यूब के बाद बच्चों के लिए मुझे इंस्टाग्राम ज्यादा बेहतर लगा। यहां वे छोटे छोटे क्लिप या वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं। जिसे यहां रील कहा जाता है। इंस्टाग्राम पर रील काफी पसंद किया जा रहा है।

इसकी मदद से इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं और Brand Sponsorship से पैसे कमा सकते हैं।

पढ़िए: इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

एक बच्चा इंस्टाग्राम से भी पैसे कमा सकता है?

जी हां, बच्चों में यह काबिलियत है की वो कुछ अलग कर सके। मैंने कई बच्चों को देखा है। वो रील बना सकते हैं। आपके लिए ऑनलाइन से पैसे कमाने का यह बढ़िया तरीका और समय है।

3. बच्चे फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

बिलकुल, फेसबुक से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। हमने इस पर एक पूरा लेख लिखा है। जिसमें फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? बताया है। यहां आप 5-6 तरीको से पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक पर आप कई काम कर सकते हैं। इंस्टाग्राम की तरह रील बना सकते हैं, फिर वीडियो बना सकते हैं। खास बात यह है की यहां आप पोस्ट और इमेज शेयर कर के भी पैसे कमा सकते हैं। आपको बस Engaging Content बनाने हैं।

विस्तृत जानकारी: Facebook से पैसे कैसे कमाए?

क्या सच में एक बच्चा फेसबुक से भी पैसे कमा सकता है?

हां क्यों नहीं, फेसबुक Bonuses नाम से एक नया फीचर लाई है। इसके जरिए आप बस Engaging Content बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

4. बच्चे गेम खेलकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

हमने देखा की बच्चे मोबाइल तो चलाते ही हैं। इसके अलावा उन्हें गेम खेलने में भी खूब दिलचस्पी है। ये बच्चे मुझसे भी अच्छा गेम खेल लेते हैं।

फिर मैंने ऐसा गेम ढूंढना शुरू किया। जिससे गेम खेलकर पैसे भी कमाया जा सकता है। मुझे ऐसे कई गेम मिल चुके हैं। इसलिए यह तरीका भी हमने इस लेख में जोड़ा है। जैसे:

Zupee Ludo – यहां आप लूडो गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं?

Winzo – यहां लूडो के अलावा भी कई गेम है। जैसे सांप वाला गेम और वो ट्रेन के पटरी पर दौड़ने वाला भी गेम (Subway Surfers). इसके अलावा World War, Cricket, Liquid Sort, Fruit Samurai, Bubble Shooter, Carrom Board, Candy Match, Crown City, Mr Racer, Ball Race, Mine Runner, Kanchey, Pubg, Free Fire, Street Fight, Space Hunter, Space Warrior और भी कई।

इसके अलावा भी कई गेम है। लेकिन इसी में आपको सभी गेम मिल जा रहा है। तो कोई और डाउनलोड करने की जरूरत ही नहीं।

आपको तो गेम खेलना पसंद ही है। आप गेम खेलकर पैसे जरूर कमा सकते हैं।

5. बच्चे माइक्रोटास्क ऐप से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

ऐसे कई ऐप जो माइक्रो टास्क यानी छोटे छोटे टास्क पूरा कर के पैसे कमाने का मौका देते हैं। अगर किसी बच्चे को समझा या बता दिया जाए। तो वह आराम से उससे अपनी पॉकेट खर्चा निकल सकता है।

बच्चों के लिए माइक्रो टास्क ऐप

ऐप का नामटास्क
SwagbucksSurveys, watching videos, playing games, shopping online.
TaskbucksInstalling apps, completing offers, sharing opinions.
ySenseSurveys, offers, watching videos.
RozdhanReading articles, checking the news, participating in contests, surveys.

मुझे पता है की आज कल सभी बच्चों को मोबाइल चलाने आता है। फिर भी शुरुआत में उन्हें मदद लेनी पड़ सकती है। इस तरह के ऐप की अपडेट के लिए अभी व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन करें।

बच्चों, यह जरूरी है की आप अपनी काबिलियत समझो और ऑनलाइन करियर के लिए एक सही तरीका चुनें।

Frequently Asked Questions

1. ऑनलाइन पॉकेट खर्चा के लिए पैसे कैसे कमा सकते हैं?

हमने बच्चों की ऑनलाइन करियर के लिए ऊपर पांच तरीके बताए हैं। इनसे वो अपनी पॉकेट खर्चा से अधिक पैसे कमा सकते हैं।

2. बच्चों के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का बेस्ट तरीका क्या है?

शुरू के तीन तरीके बच्चों की ऑनलाइन करियर के लिए बेस्ट है। बाकी दो तरीके उनके लिए है। जो जल्दी या तुरंत पैसे कमा चाहते हैं।

3. क्या 14 साल का बच्चा पैसा कमा सकता है?

जी हां, पर 14 साल के बच्चे कौन कौन से काम कर सकते हैं? एक कुशल 14 साल का बच्चा, यहां बताए सभी तरीके से पैसे कमा सकता है। हालांकि आपको शुरू के तीन तरीको पर ध्यान देना चाहिए।

4. 12 साल की उम्र में पैसे कैसे कमाए?

12 साल की उम्र का बच्चा भी ऑनलाइन पैसे कमा सकता है। यहां तक की आज 11 साल का बच्चा भी ऑनलाइन पैसे कमा सकता है। पर 11 साल का बच्चा पैसा कमाने के लिए क्या कर सकता है? ये यहां बताए तरीके से पैसे कमा सकते हैं। हालांकि इन्हें बड़ो की गाइड की आवश्यकता होगी।

5. कक्षा 10 के छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

कक्षा 10 के छात्र आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। ये इन 5 तरीको के अलावा भी कई काम ऑनलाइन कर सकते हैं। अधिक तरीके जानने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं: ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? जानिए 55 तरीके

6. बच्चों को पैसे कैसे मिलते हैं?

अन्य तरीको का अलग नियम हो सकता है। लेकिन जो मुख्य तरीका यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए मिनिमम 18 वर्ष होना चाहिए। अभी आप 18 वर्ष के नही हुए हैं। तो आपको अपने माता पिता का अकाउंट उपयोग करना होगा।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की यह लेख आपको पसंद आया होगा और अब आप अपनी ऑनलाइन करियर बनाने के लिए तैयार होंगे।

Gohenry के अनुसार 71% बच्चे जीवन यापन की लागत की संकट के बारे में चिंतित होते हैं। लेकिन INDbook.net के होते हुए आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

आप अपनी ऑनलाइन करियर की शुरुआत यहां से कर सकते हैं।

अगर आपको कोई दिक्कत होगी। तो हम आपकी हेल्प के लिए यहां बैठे हैं। आप कभी भी हमें संपर्क कर सकते हैं। INDbook.net के संपर्क पेज पर मेरा ईमेल आईडी दिया गया है।

Categorized in:

About the Author

मैंने कला विषय में शिक्षा प्राप्त की है और पिछले 5 वर्षों से ऑनलाइन कमाई, मोबाइल ऐप्स और करियर गाइड जैसे विषयों पर ब्लॉग लिख रहा हूँ। मेरा उद्देश्य है कि मैं अपने अनुभव और शोध के आधार पर पाठकों को घर बैठे पैसे कमाने के सटीक, भरोसेमंद और कारगर तरीके प्रदान कर सकूं।

View All Articles

Comments

प्रातिक्रिया दे